अमरावती

अंबिका मेडिकल स्टोअर्स से 1 लाख रुपए चुराए

टाकरखेडा नाका अंजनगांव सुर्जी की घटना

अंजनगांव सुर्जी दि.25 – टाकरखेडा नाका, अंजनगांव सुर्जी स्थित अंबिका मेडिकल स्टोअर्स में अज्ञात चोरों ने शटर का ताला तोडकर गले में रखे करीब 1 लाख 6 हजार रुपए की नगद चुरा लिये. इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर तलाश शुरु की है.
विनोद पुनाजी गवली (49, नाकानंबर 6, कांडली, परतवाडा) ने अंजनगांव सुर्जी पुलिस थाने में दी शिकायत में बताया कि, 23 जनवरी की शाम दो दिन बैंक बंद होने के कारण गुरुवार से रविवार ऐसे चार दिन दवा बिक्री के नगद 1 लाख 6 हजार 661 रुपए ड्रावर में रखकर लॉक किया था और शटर में ताला लगाकर वे वापस अपने गांव परतवाडा चले गए थे. 24 जनवरी की सुबह 10.30 बजे जब वे मेडिकल स्टोअर्स खोलने के लिए पहुंचे तो बडे शटर का ताला टूटा हुआ दिखाई दिया. उन्हें चोरी का संदेह होने के कारण उन्होंने दुकान के अंदर जाकर देखा. केस काउंटर के दोनों ड्रावर के लॉक टूटे हुए और खुले दिखाई दिये. उसमें उन्होंने रखे 1 लाख 6 हजार 661 रुपए गायब थे. किसी अज्ञात चोर ने चोरी कर ली. इस शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ दफा 457, 380 के तहत अपराध दर्ज कर चोर की तलाश शुरु की है.

Back to top button