अमरावतीमुख्य समाचार

एक ही रात दो ट्रक से बैटरी चुराई

पठान चौक व साबनपुरा गेट की घटना

अमरावती/ दि.29– खडे किये दो ट्रक से बैटरी चुरा लेने की घटना सिटी कोतवाली पुलिस थाना क्षेत्र के साबनपुरा गेट कुथे वर्कशॉप के पास ओैर नागपुरी गेट पुलिस थाना क्षेत्र के पठान चौक सुफी आटो मेकर्स के सामने घटी.
पहली घटना में शिकायतकर्ता निसार खार गफ्फार खान (45, तारखेडा) ने नागपुरी गेट पुलिस थाने में दी शिकायत में बताया कि, उन्होंने पठान चौक स्थित सुफी आटो मकर्स के सामने अपना ट्रक क्रमांक एमएच 30/आई 0372 खडा किया और वहां से घर चले गए. कल सुबह 11 बजे वे अपने ट्रक के पास गए, परंतु ट्रक में लगी 4 हजार 500 रुपए कीमत की बैटरी नहीं दिखाई दी. इसी तरह जावेद खान बिलाल खान (39, साबनपुरा, पानी की टंकी के पास) ने सिटी कोतवाली पुलिस थाने में दी शिकायत में बताया कि, उन्होंने साबनपुरा गेट कुथे वर्कशॉप के पास अपने चचेरे भाई के नाम पर रहने वाले ट्रक क्रमांक एमएच 30/एल 1870 को खडा किया था. किसी अज्ञात चोर ने करीब 9 हजार रुपए कीमत की ट्रक के कैबीन में रखी बैटरी ट्रक का दरवाजा खोलकर चुरा ली. दोनों ही शिकायत में पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ दफा 379 के तहत अपराध दर्ज कर चोरों की तलाश शुरु की.

 

Back to top button