अमरावती

एक ही रात दो मंदिरों की दानपेटी चुराई

दस्तुर नगर के गजानन मंदिर व गणपति नगर के गणपति मंदिर की घटना

अमरावती दि.15 – एक ही रात दो मंदिरों की दानपेटी चुरा लेने की घटना उजागर हुई है. फे्रजरपुरा पुलिस थाना क्षेत्र के दस्तुर नगर, कमल प्लासा के पीछे स्थित गजानन मंदिर और राजापेठ पुलिस थाना क्षेत्र के गणपति नगर स्थित गणपति मंदिर से अज्ञात चोरों ने दानपेटी चुरा ली. इस मामले में पुुलिस ने अपराध दर्ज कर चोरों की तलाश शुरु की है.
फे्रजरपुरा पुलिस थाने में गजानन महाराज मंदिर के ट्रस्टी प्रदीप रंगराव ठाकरे ने दी शिकायत में बताया कि, रोजाना की तरह आज सुबह वे दस्तुर नगर, कमल प्लाझा के पीछे स्थित गजानन महाराज मंदिर में पूजा करने गए. उस समय उन्हें चेनल गेट टूटा हुआ दिखाई दिया. मंदिर में जाकर देखा तब मंदिर की दानपेटी चोरी हो जाने की बात समझ में आयी. इसी तरह राजापेठ पुलिस थाना क्षेत्र के गणपति नगर स्थित संकटमोचन बहुउद्देशीय संस्था के ट्रस्टी विनोद मोहिते ने भी राजापेठ पुलिस थाने में गणपति मंदिर से दानपेटी चोरी हो जाने की शिकायत दी. पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ अपराध दर्ज कर तलाश शुरु की है.

Back to top button