अमरावती

कार का काच फोडकर सामना चुराया

नया अकोला से वलगांव रोड की घटना

अमरावती/ दि.16 – वलगांव पुलिस थाना क्षेत्र के नया अकोला से वलगांव रोड पर चांदूर बाजार निवासी ऋषिकेश किटुकले अपनी कार से वापस लौट रहा था, इस दौरान कार खराब होने का लाभ उठाते समय चोरों ने खडी कार का काच फोडकर उसमें रखे 5 हजार 500 रुपए कीमत के माल पर हाथ साफ कर लिया. वलगांव पुलिस ने अपराध दर्ज कर चोर की तलाश शुरु की है.
ऋषिकेश राजाभाऊ किटुकले (29, चांदूर बाजार) ने पुलिस थाने में दी शिकायत में बताया कि, वह अपनी कार क्रमांक एमएच 46/एन-0326 व्दारा नया अकोला, वलगांव रोड होते हुए चांदूर बाजार अपने घर जा रहा था. इस दौरान वलगांव से नया अकोला के बीच उसकी कार खराब हो गई. तब ऋषिकेश ने अपनी कार रास्ते से बाई ओर खडी कर वह घर के लिए निकल गया. जब दूसरे दिन सुबह 11 बजे कार के पास गया तो कार के बाई ओर का काच फुटा हुआ था. गाडी में रखी स्टेपनी, जेके टायर, जैक ऐसे कुल 5 हजार 500 रुपयों का माल अज्ञात चोर चुरा ले गया. इस शिकायत पर वलगांव पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ दफा 427, 379 के तहत अपराध दर्ज कर चोर की तलाश शुरु की है.

Back to top button