![gold-theft-amravati-mandal](https://mandalnews.com/wp-content/uploads/2021/03/7-10-780x470.jpg?x10455)
अमरावती/दि.15 – राजापेठ पुलिस थाना क्षेत्र के हरिओम कॉलोनी, शंकर नगर स्थित शिकायतकर्ता के फ्लैट के एक कमरे में भरकर रखी गई सामग्री एक व्यक्ति व महिला ने चुरा ली. इस शिकायत पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है.
शिकायतकर्ता समीरसिंग किरणसिंग चौहाण (30, हरिओम कॉलोनी, शंकर नगर) ने आरोपी अलोक राजू राणे (20) व एक महिला (दोनों यवतमाल) को दलाल के माध्यम से 6 हजार रुपए प्रति माह से दो बीएचके फ्लैट में एक कमरा रखकर लॉक लगाकर बकाया तीन कमरे किराये से दिये. नागपुर से शिकायतकर्ता अमरावती स्थित घर आने पर घर की सामग्री रखे कमरे का ताला खोलकर देखा. वह सामग्री आरोपी चुरा ली. इसपर समीरसिंग चौहाण ने राजापेठ पुलिस थाने में शिकायत दी. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ दफा 380, 34 के तहत अपराध दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरु की है.