अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

दो चौकीदारों के मोबाइल फोन चुराए

एमआईडीसी व वेदशीला नगर की घटना

अमरावती/दि. 26 – स्थानीय राजापेठ पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत पुराना बायपास रोड पर एमआईडीसी परिसर तथा वेदशीला नगर में चौकीदारी का काम करनेवाले दो बुजुर्ग लोगों के मोबाइल फोन 4 अज्ञात युवकों द्वारा चुरा लिए जाने की दो वारदाते घटित हुई. दोनों मामलो की राजापेठ पुलिस द्वारा जांच की जा रही है.
इस घटना को लेकर दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक विनोद नवले (60, पार्डी) एमआईडीसी परिसर स्थित प्लॉट नं. 45 व 46 में चौकीदारी का काम करते है. जो 24 फरवरी की रात साढे 11 बजे के आसपास प्लॉट पर बनी अपनी झोपडी में सो रहे थे, तभी वहां पर चार अज्ञात युवक पहुंचे और उन्होंने विनोद नवले के हाथ से 14 हजार रुपए मूल्य का रेडमी कंपनी का मोबाइल छिन लिया. जिसके बाद चारों युवक वहां से भाग गए. शिकायत के आधार पर राजापेठ पुलिस मामले की जांच कर रही है.
वहीं दूसरी घटना साई हेरिटेज के पीछे स्थित वेदशीला नगर परिसर में घटित हुई. जहां पर हबिब शेख रमजान शेख (55) नामक व्यक्ति चौकीदारी का काम करते है और 25 फरवरी की आधी रात साढे 12 बजे जब हबिब शेख अपनी झोपडी में सो रहे थे तभी अचानक 20 से 25 वर्ष की आयु वाले चार युवक वहां पर पहुंचे. जिन्होंने हबिब शेख से सैमसंग कंपनी का एसएमए-55 मॉडल वाला मोबाइल फोन छिनने के साथ ही लोहा काटने मशीन व 100 फूट वायर चुरा लिया. जिसके बाद चारों युवक वहां से भाग गए. इन दोनों शिकायतों के आधार पर राजापेठ पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Back to top button