अमरावती/ दि.12 – गाडगे नगर पुलिस थाना क्षेत्र के संत गुलाब बाबा नगर में शिकायतकर्ता जगदीश हरप्रसाद यादव का पुत्र सोनु जगदीश यादव अंगुर बेचने का व्यवसाय करता है. उसने अंगुर के पेमेंट के 1 लाख 14 हजार रुपए घर के टेबल पर रखकर शौचालय गया. घर में रहने वाले आरोपी छत्तिसगड निवासी बलराम यादव ने वे रुपए चुरा लिये. इस शिकायत पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई श्ाुरु की है.
जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता जगदीश हरप्रसाद यादव (54, संत गुलाब बाबा नगर) का पुत्र सोनू जगदीश यादव अंगुर बेचने का व्यवसाय करता है. उसने दोपहर 4 बजे अंगुर के पेमेंट के 1 लाख 14 हजार रुपए घर के टेबल पर रखकर फे्रश होने के लिए शौचालय गया. इस समय घर में शिकायतकर्ता जगदीश यादव व उसकी पत्नी आराम कर रहे थे. घर में रहने वाला आरोपी बलराम भगिरत यादव (21, कुटोरा, तहसील बिजापुर, जिला छत्तिसगड) भी घर में उपस्थित था. शिकायतकर्ता का पुत्र सोनू वापस लौटा तब उसे टेबल पर रखे रुपए दिखाई नहीं दिये. आरोपी बलराम यादव भी गायब था. उसने ही टेबल पर रखे रुपए चुरा लिये, इसकी शिकायत पर गाडगे नगर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दफा 380 के तहत अपराध दर्ज कर कार्रवाई शुरु की है.