अमरावती

जालना में मिला चोरी हुआ 10 चक्का ट्रक

गन्ने के खेत में चल रहा था ट्रक को तोडने का काम

अमरावती /दि.25– स्थानीय बडनेरा पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत कौंडेश्वर टी-प्वॉईंट पर तुलजाभवानी पेट्रोल पंप के पास से दो दिन पहले 10 चक्का ट्रक चोरी हो गया था. जिसे लेकर मिली शिकायत के आधार पर जांच करते हुए बडनेरा पुलिस ने जालना स्थित एक खेत से इस ट्रक को बरामद किया. जहां पर इस ट्रक को तोडने का काम चल रहा था.
जानकारी के मुताबिक जालना जिले में एक खेत मालिक को गत रोज अचानक ही अपने खेत में एक ट्रक खडा दिखाई दिया था. जिसके कलपूर्जो को कुछ लोग अलग-अलग करने का काम कर रहे थे. ऐसे में खेत मालिक ने ट्रक पर लिखे फोन नंबर पर संपर्क करते हुए इस बात की जानकारी दी. जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को मिली. जिसका पता चलते ही बडनेरा के पुलिस निरीक्षक नितिन मगर ने अपने एक पथक को तुरंत ही जालना हेतु रवाना किया और वहां से उक्त ट्रक को अपने कब्जे में लेकर अमरावती लाया गया. बडनेरा पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Back to top button