अमरावती

मोझरी में एक ही रात में पांच जगहों पर चोरी

क्षेत्र में चोरों का आतंक बढा

अमरावती/ दि.18 – तिवसा पुलिस थाना क्षेत्र के मोझरी पुलिस चौकी के अधिनस्थ क्षेत्र में आने वाले मुख्य चौक के झंडा चौक के पांच दुकानों को चोरों ने निशाना बनाया. तीन दुकानों से सामग्री चोरी करने में चोरों को सफलता मिली, जबकि दो दुकानों के ताले नहीं टूटने से चोरी का प्रयास विफल हुआ.
मोझरी के गजानन निमकर के दुकान के सामने लगे सीसीटीवी कैमरे में दो दुपहिया पर आये पांच अज्ञात चोर मध्यरात्रि 3.22 बजे के दरमियान संदेहास्पद हलचलें करते हुए दिखाई दिये. इन चोरों ने जिला परिषद पूर्व माध्यमिक मराठी स्कूल केे नजदीक चौक पर स्थित राजेश कडू के मालिकाना किराना दुकान का मुख्य शटर तोडकर भीतर प्रवेश किया और गल्ले से तकरीबन 5 हजार रुपए की नगद, संजय लांडे के किराना दुकान का शटर तोडकर 4 किलो बादाम, 1 हजार रुपए की चिल्लर रकम चुरा ली. इसके अलावा आदर्श चौक के नयन पाचघरे के हार्डवेअर व नितीन कांडलकर के दुकान के शटर को तोडने का प्रयास किया गया. लेकिन दुकानों के ताले नहीं टूट पाये, इसके बाद चोरों ने विनायक भुसारी के बंद घर को निशाना बनाते हुए घर में रखा सामान फेंंक दिया. इसके बाद कुछ नगद रुपए और आभूषण उडा लिये. विनायक भुसारी काम के सिलसिले में परिवार के साथ बाहरगांव गए हुए थे. तभी चोरों ने घर को निशाना बनाया. तिवसा पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है.

Back to top button