अमरावतीमुख्य समाचार

चोरी की कार 5.63 लाख में बेच डाली

तीन लाख रुपए लेने वाले दो महिला समेत 6 आरोपी नामजद

* सोलापुर व चंद्रपुर पुलिस ने बताया वह सिफ्ट डिझायर कार चोरी की है
अमरावती/ दि. 19- गाडगे नगर पुलिस थाना क्षेत्र में आशियाड कॉलोनी में एक युवक को सफेद रंग की सिफ्ट कार बेचने का 5 लाख 65 हजार रुपए में सौंदा किया. दो महिला समेत 6 आरोपियों ने महेश निंबालकर से 3 लाख रुपए ले लिये. वाहन के दस्तावेज और नोटरी भी कराया. परंतु सोलापुर व चंद्रपुर पुलिस ने फोन पर महेश को बताया कि, उसने खरीदी सफेद रंग की कार चोरी की है. इसपर महेश ने धोखाधडी करने वाले आरोपियों के खिलाफ गाडगे नगर पुलिस थाने में शिकायत दी. पुलिस ने अपराध दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरु की है.
उमरमदनी पाशा जुनैद (22, बारंगुले प्लॉट, बार्शी, सोलापुर), मोहम्मद अलिम (40, लालखडी, अमरावती), जयश्री रत्नाकर हंतोडकर (38), रोहित जांभुलकर (35, संकेत कॉलोनी, वी.एम.वी रोड, अमरावती), सीमा परवीन मोहम्मद अलीम (लालखडी अमरावती), संकेत राजू थुल (नवसारी) यह दफा 419, 420, 468, 471 34 के तहत नामजद किये गए आरोपियों के नाम हेै. महेश शंकर निंबालकर (35, बार्शी, जिला सोलापुर) ने गाडगे नगर पुलिस थाने में दी शिकायत के अनुसार उन्हें आरोपी उमरमदनी अमरावती लेकर आया और आशियाड कॉलोनी अमरावती में ले जाकर सफेद रंग की मारोती कंपनी की स्विफ्ट डिझायर कार क्रमांक एमएच 34/बीएफ 6904 दिखाई. उस वाहन का एजंट आरोपी मोहम्मद अली, जयश्री व रोहित थे. वाहन का सौंदा आरोपी जयश्री हंतोडकर ने किया. यह सौदां 5 लाख 65 हजार में तय हुआ. शिकायतकर्ता महेश ने जयश्री को 1 लाख 80 हजार रुपए दिये. तब उन्होंने आरसी बुक, मूल बीमा, दस्तावेज व वाहन की चाबी दी. गाडी कब्जे में लेते समय वकील निखिल मेश्राम के पास आरोपियों ने शिकायतकर्ता को नोटरी करवाकर दिया. जयश्री ने शिकायतकर्ता को नोटरी में कहा कि वाहन की एनओसी व बकाया 2 लाख 65 हजार रुपए देना है, ऐसा उल्लेख करने के बाद एनओसी देंगे, ऐसा आरोपी उमर मदनी ने कहा. शिकायतकर्ता ने जयश्री के अकाउंट में 90 हजार रुपए भेजे. जयश्री और रोहित को 30 हजार रुपए गुगल पे के व्दारा दिये. इसी तरह सभी छह आरोपियों कोे कुल 3 लाख रुपए अदा किये.
इसके बाद शिकायतकर्ता महेश निंबालकर को सोलापुर शहर व चंद्रपुर पुलिस का फोन आया. उन्होंने महेश को बताया कि, तुम्हारे पास रहने वाली स्विफ्ट डिझायर कार चोरी की है. तब महेश को पता चला कि, उनके साथ धोखाधडी हुई है. आरोपियों ने तीन लख रुपए का चुना लगाया. इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने सभी छह आरोपियों के खिलाफ उपरोक्त धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर ठगबाज चोरों की तलाश शुरु की है.

Related Articles

Back to top button