अमरावती

एक ही दिन में पांच मोटरसाइकिल चुराई

बीते वर्षभर में 224 बाइक चोरी गई

अमरावती  दि.5 – शहर से नए साल के दूसरे दिन 2 जनवरी को पांच मोटरसाइकिल चोरी होने की अलग-अलग घटनाएं उजागर हुई है. पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ अपराध दर्ज कर तलाश शुरु की है. शहर में पिछले वर्ष 1 जनवरी से 30 नवंबर तक 224 मोटरसाइकिल चोरी होने की बात पुलिस थाने में दर्ज की गई है.
पिछले वर्ष चोरी की गई मोटरसाइकिलों में से पुलिस को 82 मोटरसािइकल खोज निकालने में सफलता मिली है, मगर अब तक 142 मोटरसाइकिल की खोज नहीं हो पायी. वर्ष बीत गया और वर्ष 2022 की शुरुआत हुई. शहर में फिर मोटरसाइकिल चोर सक्रीय हो गए है. 2 जनवरी के दिन राजापेठ, सिटी कोतवाली और गाडगे नगर पुलिस थाना क्षेत्र से 5 मोटरसाइकिल चोरी होने की घटना सामने आयी है. राजापेठ पुलिस थाना क्षेत्र के गोपाल नगर स्थित डी मार्ट में अंजीक रमेश आवारे (हार्दीक कॉलोनी, वीएमवी) अपनी मोटरसाइकिल क्रमांक एमएच 27/बीए 9820 से आये थे. डीमार्ट के सामने मोटरसाइकिल खडी कर खरीदी करने गए. वापस लौटने पर उन्हें अपनी मोटरसाइकिल दिखाई नहीं दी. ऐसे ही विजय अजाबराव गवई (39, दशहरा मैदान) ने नवाथे चौक के महालक्ष्मी मेडिकल के सामने अपनी मोटरसाइकिल क्रमांक एमएच 27/बीयू 1569 खडी की. भोजन कर वापस लोैटने पर उन्हें अपनी मोटरसाइकिल नहीं दिखी.
जबकि तेजस प्रमोदराव वानखडे (21, गोपाल नगर) ने गोपाल नगर टी पाँईंट के पास अपनी दुकान के सामने मोटरसाइकिल क्रमांक एमएच 27/बीके 7340 खडी की थी. उसे भी किसी चोर ने चुरा ली. गाडगे नगर पुलिस थाना क्षेत्र के पॉलिटेक्निक कॉलेज के सामने निलेश चॉट सेंटर के पास रोशन नरेशराव चौधरी अपनी मोटरसाइकिल क्रमांक एमएच 27/एएम 0336 खडी कर घर सोने चला गया. दूसरे दिन सुबह उसकी मोटरसाइकिल लापता थी. इसी तरह सिटी कोतवाली पुलिस थाना क्षेत्र के श्याम चौक स्थित संत कंवरराम मार्केट में खरीदी करने आयी महिला ने अपनी मोपेड दुकान के सामने खडी कर दुकान में गई. वापस लौटने पर उनकी मोपेड नदारत थी. सभी मामलों में पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ अपराध दर्ज कर तलाश शुरु की है.

Related Articles

Back to top button