अमरावती

तखतमल मार्केट के छह दुकानों में चोरी

श्वान पथक, फ्रिंगर प्रिंट एकसपर्ट व फॉरेसिंक टीम ने लिया जायजा

अमरावती/ दि.22 – सिटी कोतवाली पुलिस थाना क्षेत्र के कुछ ही फर्लांग पर स्थित तखतमल मार्केट में लगातार एक के बाद एक पांच दुकान समेत एक गोदाम में चोरी होने की बात उजागर हुई. खबर मिलते ही पुलिस का दल, श्वान पथक, फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट व फॉरेसिंक की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर जायजा लिया. पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ अपराध दर्ज कर तलाश शुरु की है.
रामपुरी कैम्प निवासी रामचंद्र कुदानी गुरुवार की सुबह 10 बजे तखतमल स्थित अपनी मोनिका टेक्सस्टाईल दुकान खोलने गए. उन्हें अपने दुकान के शटर का ताला टूटा हुआ दिखाई दिया. उन्होंने गल्ले में देखा तो उसमें रखे 40 हजार रुपए व कुछ चांदी के सिक्के नहीं दिखाई दिये. इसके बाद पडोसी दुकानदार उनकी दुकान खोलने आये तो कनक एजेंसी, केडी सेल्स, महाविरचंद सामरा एण्ड कंपनी, बहुरानी साडी और एक कपडे के गोदाम ऐसे पांच दुकान समेत एक गोदाम चोरी होने की बात उजागर हुई. घटना की सिटी कोतवाली पुलिस को जानकारी मिलते ही पुलिस का दल मौके पर पहुंचा. पुलिस ने सभी दुकानों का मुआयना किया. घटना की गंभीरता को देखते हुए मौके पर श्वान पथक, फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट, फॉरेसिंक दल को घटनास्थल पर बुलाया गया. इसी तरह पुलिस ने रामचंद्र कुंदानी की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ अपराध दर्ज कर चोरों की तलाश शुरु की है.

Back to top button