अमरावती
चोरी गई मोटरसाइकिल बडनेरा रेलवे स्टेशन के सामने मिली

अमरावती/दि.8 – सिटी कोतवाली पुलिस थाना क्षेत्र से चोरी गई मोटरसाइकिल बडनेरा रेलवे स्टेशन के सामने मिली. नागपुर रेलवे पुलिस ने यह मोटरसाइकिल जब्त कर कोतवाली पुलिस को सौंपी.
बडनेरा रेलवे स्टेशन के पुराना बुकिंग ऑफिस के समीप प्याऊ के करीब मोटरसाइकिल क्रमांक एमएच 27/डीजे 7712 लावारिश अवस्था में खडी थी. नागपुर लोहमार्ग पुलिस को दिखाई देने पर उन्होंने जांच की. यह मोटरसाइकिल सिटी पुलिस थाना क्षेत्र से 22 जून 2021 ेको चोरी होने की बात उजागर हुई और पुलिस थाने में अज्ञात चोर के खिलाफ अपराध दर्ज होने के कारण लोहमार्ग पुलिस ने वह मोटरसाइकिल कोतवाली पुलिस के हवाले की.