अमरावतीमहाराष्ट्र

चोरी की दुपहिया की जब्त

अमरावती/दि.13– फ्रेजरपुरा पुलिस के दल ने व्यंकय्यापुरा परिसर से गुरुवार 11 अप्रैल को चोरी हुई दुपहिया मामले में बिच्छुटेकडी निवासी अहफाज खान शाबाज खान (20) नामक युवक को गिरफ्तार कर उसके पास से चोरी का वाहन जब्त कर लिया है.

जानकारी के मुताबिक व्यंकय्यापुरा निवासी वाल्मिक शंकरराव इंगोले ने अपने घर के सामने बजाज कंपनी की प्लेटिना मोटर साईकिल क्रमांक एमएच 27-झेड-6252 खडी रखी थी. उसे कोई चुराकर ले गया था. वाल्मिक इंगोले की शिकायत पर फ्रेजरपुरा पुलिस ने धारा 379 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरु की तब पेट्रोलिंग के दौरान मिली जानकारी के आधार पर बिच्छुटेकडी के एकतानगर निवासी अहफाज खान शाबाज खान को कब्जे लेकर पूछताछ की तब उसने वाहन चोरी की कबूली दी. पुलिस ने चोरी की दुपहिया जब्त कर ली है. यह कार्रवाई निरीक्षक मनोज बनसोड, अमिता जयपुरकर, उपनिरीक्षक आकाश वाठोरे, जमादार योगेश श्रीवास, हरिश चौधरी, हरिश बुंदेले, धनराज ठाकुर, जयेश परिवाले के दल ने की.

Back to top button