अमरावतीमहाराष्ट्र

स्टोन क्रेशर के व्यवस्थापक को चाकू की नोंक पर 2.88 लाख रुपए से लूटा

दुपहिया और दो मोबाइल लेकर भागे

* धामणगांव तहसील के रामगांव की घटना
धामणगांव रेल्वे /दि.10 – पीछे से आये लूटेरों ने दुपहिया सामने खडी कर चाकू की नोंक पर व्यवस्थापक से 2 लाख 88 हजार रुपए नकद, दो मोबाइल और व्यवस्थापक की दुपहिया लूट दी. लूटपाट की यह घटना धामणगांव रेल्वे से रामगांव मार्ग पर रविवार 9 मार्च को सुबह 8 बजे के दौरान घटित हुई. संबंधित व्यवस्थापक का नाम जुना धामणगांव निवासी विशाल शेषराव चाफले (45) है.
जानकारी के मुताबिक विशाल चाफले यह साई स्टोन क्रेशर में व्यवस्थापक के रुप में पिछले 5 साल से कार्यरत है. रविवार को सुबह वह क्रेशर पर कामगारों का वेतन करने के लिए 2 लाख 88 हजार रुपए नकद लेकर दुपहिया से जा रहा था. धामणगांव से 6 से 7 किमी दूरी पर जाने के बाद रामगांव मार्ग से एक काले रंग की दुपहिया पर दो लूटेरे उसके पास पहुंचे. उन्होंने अपनी दुपहिया नीलेश चाफले दुपहिया के सामने खडी कर दी. इस कारण चाफले ने अपनी गाडी रोकी. उस समय दुपहिया पर पीछे बैठे लूटेरे ने चाकू का भय दिखाकर चाफले की दुपहिया पर लटकी पैसों की थैली जबरदस्ती झपटकर चाफले को धक्का मार दिया.पश्चात नकद राशि सहित चाफले की दुपहिया, दो मोबाइल लेकर लूटेरे भाग ये. चाफले के चिखने पर आसपास के खेत में काम करने वाले रामगांव निवासी राहुल बनसोड सहित अन्य लोग दौडे लेकिन तब तक लूटेरे भाग गये थे. पश्चात चाफले ने राहुल बनसोड की दुपहिया पर बैठकर लूटेरों का पीछा किया. कुछ दूरी पर लूटेरों ने नीलेश चाफले की दुपहिया छोड दी थी. चाफले की बैग में कामगारों के वेतन के लिए 2 लाख 88 हजार रुपए और 14 हजार रुपए के दो मोबाइल सहित कुल 3 लाख 2 हजार रुपए का माल था. उसे लूटकर लूटेरे भाग गये. दत्तापुर पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरु की है.

Back to top button