अमरावती

स्टोन क्रेशर उद्योग तत्काल बंद करे अन्यथा रास्ता रोको की चेतावनी

रहाटगांव के भवानी परिसर विकास मंडल ने जिलाधीश को सौंपा ज्ञापन

अमरावती/दि.22- अमरावती मनपा क्षेत्र के वडगांव माहोरे, रहाटगांव परिसर में शुरु रहे स्टोन क्रेशर इंडस्ट्रीज के कारण परिसर के नागरिकों के स्वास्थ्य को खतरा निर्माण होने से इस उद्योग को तत्काल बंद करने की मांग भवानी परिसर विकास मंडल के प्रतिनिधि मंडल ने जिलाधिकारी पवनीत कौर को सौंपे ज्ञापन में की है. मांग पूरी न होने पर नागपुर महामार्ग पर रास्तारोको आंदोलन की चेतावनी दी गई है.
ज्ञापन में कहा गया है कि मनपा क्षेत्र के वडगांव माहोरे व रहाटगांव परिसर में अनेक कॉलोनी और निवासस्थान है जहां सैकडों नागरिक अपने परिवार के साथ रहते है. इसी परिसर में अजय स्टोन क्रेशर, श्यामराव स्टोन के्रशर, प्रसाद स्टोन क्रेशर, बाबा, भवानी, गोयनका समेत अनेक स्टोन क्रेशर इंडस्ट्रीज शुरु है. इस उद्योग से निर्माणकार्य के लिए लगने वाली गिट्टी, डस्ट और गिट्टी-चुरा का हर दिन भारी मात्रा में उत्पादन किया जाता है. इस इंडस्ट्रीज में हर दिन 24 घंटे काम किया जाता रहने से सडक, मैदान और मकानों में धूल पूरा दिन फैलती है. जिससे नागरिकों के स्वास्थ्य को खतरा हो गया है. सांस लेने में तकलीफ होने के कारण परिसर के तीन नागरिकों की इसी विकार के कारण मृत्यु हुई है और अनेक नागरिक इस रोग की चपेट में आ रहे है. साथ ही परिसर में हुई खुदाई के कारण वहां तालाब का स्वरुप निर्माण हो गया है और पानी जमा होने से क्षेत्र प्रदूषित होता जा रहा है. हवा और पानी प्रदूषण के कारण नागरिक परेशान है. साथ ही इस गिट्टी खदानों पर चलनेवाली ब्लॉस्टिंग से मकानों में दरारे भी पड रही है. नागरिकों के स्वास्थ्य और प्रदूषण को रोकने के लिए इस स्टोन क्रेशर को तत्काल बंद करने की मांग ज्ञापन में की गई है. एक पखवाडे के भीतर कोई कार्रवाई नहीं की गई तो नागरिकों ने रास्ता रोको आंदोलन की चेतावनी दी है. ज्ञापन सौंपने वालो में भवानी परिसर विकास मंडल के अध्यक्ष गणेशसिंग ठाकुर, प्रशांत किटूकले, राजेश राउत, प्रमोद शंकरपुरे, अतुल उमक, रत्ना मुक्तेवार, नरेंद्र सावरकर, सचिन भालेराव, वैशाली भटकर, शालिनी शिंगणे, सुलोचना धोंगडे, अशोक चौधरी, विजय निंभोरकर, दिगंबर गाठेकर, रमेश पाटिल, किशोर काटोलकर, रामदास काटोलकर, हरीश मेश्राम, अजय जवंजाल, पुरुषोत्तम मोटघरे, चरणसिंग शिंगणे, भागवत बोरकर आदि का समावेश था.

Related Articles

Back to top button