* सोयाबीन लौटाने की मांग
चांदूर रेल्वे /दि.24- लाए गए सोयाबीन को लौटाने की मांग करते हुए लोगों के समूह ने चांदूर रेल्वे थाने पर धावा बोला. पथराव किया. पुलिस वालों पर हमला किया. जिससे ऐन चुनावी आचार संहिता के समय में यहां खलबली मची. पुलिस ने दस आरोपियों को विभिन्न धाराओं के तहत नामजद किया है. आरोपियों की धरपकड जारी रहने का दावा कर बताया गया कि घटना स्थल को एसडीपीओ ने भेेंट दी. थाने पर बंदोबस्त बढाया गया. आज गुरुवार को वहां हालात शांतिपूर्ण रहने के दावे पुलिस ने किए है.
पुलिस की हेडकांस्टेबल मोनाली खोडके ने शिकायत दर्ज कराई है. वे ड्यूटी पर थी. उसी समय आरोपी सोमी देवचंद पवार, आरिक शा शारिक शा, देवचंद पुलचंद पवार, रितिक पुलचंद पवार, गणेश सारीचंद पवार, रतनीशा आयशीन पवार और तीन अन्य वहां धमके. थाना परिसर में घुसकर चीखने चिल्लाने लगे. हमारी लाई हुई सोयाबीन लौटाने की मांग करते हुए आरोपियों ने पुलिस स्टॉफ को गालियां बकनी शुरू कर दी.
महिला कर्मी पर हमला
मोनाली खोडके ने शिकायत में बताया कि आरोपियों को उन्होंने और स्टॉफ ने समझाने का बडा प्रयत्न किया. उन्हें बताया कि हम भी जनसेवक है. अपनी ड्युटी कर रहे हैं. आरोपी कोई बात सुनने तैयार न थे. उसी प्रकार का उन्होंने शिकायत के अनुसार आरोपी मोनाली खोडके के गणवेश का शर्ट गले से पकडकर खींच लिया. उसी प्रकार उन्हें चाटे भी मारे. नाखूनों से खरोचा. उन पर हमला किया. उसी प्रकार सरकारी सामान और सामग्री की तोडफोड शुरू कर दी. गैर कानूनी रुप से भीड जमा कर प्राणघातक शस्त्र सहित थाना परिसर में हंगामा मचाया. थाने पर पुलिस की दिशा में पत्थर फेंके. जान से मारने की बाते की. धमकियां दी. पुलिस ने आरोपियों के विरुध्द बीएनएस की धारा 132, 121(1), 296,125, 189 (2), 189(3),191(2),191(3), 190, 351 और महाराष्ट्र पुलिस की धारा 135 के तहत मामला दर्ज किया.