घर पर पथराव कर मोटर साइकिल की तोडफोड
अंजनगांव सुर्जी थाना क्षेत्र के चौसाला ग्राम की घटना

* 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
अमरावती/दि.31- किसी कारण पर से एक व्यक्ति के घर पर भारी पथराव कर घर के बाहर खडी रखी दुपहिया को भारी नुकसान पहुंचाते हुए पडोस में रहने वाले पाखरे परिवार के 6 सदस्यों ने परिसर में काफी उत्पात मचाया. यह घटना अंजनगांव सुर्जी थाना क्षेत्र के चौसाला ग्राम में घटित हुई. पुलिस ने श्याम दखने (43) नामक किसान की शिकायत पर धनराज पाखरे (45), गुणा पाखरे (36), शंकर पाखरे (34), विशाल पाखरे (40), दिनेश पाखरे और दिलीप पाखरे (65) के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
जानकारी के मुताबिक चौसाला ग्राम निवासी श्याम दशरत दखने रविवार 30 मार्च को रात 10.30 बजे दुपहिया वाहन से चक्की पर आटा पिसाने के लिए जा रहे थे, तब बीच रास्ते में धनराज पाखरे और गुणा पाखरे ने उन्हें रोककर गालीगलौज की. लेकिन श्याम दखने कुछ न कहते हुए वहां से चला गया. वापिस लौट रहा था, तब फिर से धनराज और गुणा ने उन्हें रोककर कॉलर पकडकर विवाद किया. इन युवकों के पास चाकू रहने से श्याम दखने वहां से चला गया. कुछ समय बाद श्याम के साले नितिन उके ने फोन कर बताया कि, उसके घर पर भारी पथराव शुरु है. इस कारण श्याम दखने तत्काल अपने घर पहुंचा और दुपहिया घर के सामने खडी की. तब पाखरे परिवार के सदस्यों ने नितिन उके के मकान पर भारी पथराव करते हुए वहां खडी रखी एमएच-27/डीएच-7574 क्रमांक की मोटर साइकिल पर पथराव किया और घर के दरवाजे और नल की तोडफोड करते हुए करीबन 1 लाख 10 हजार रुपए का नुकसान किया. शिकायत के आधार पर अंजनगांव सुर्जी पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ धारा 191 (3), 324 (5), 125, 131, 351 (2), 352 के तहत मामला दर्ज किया है.