अमरावतीमहाराष्ट्र

अतिक्रमण हटाने पर किया पथराव, दो गिरफ्तार

तीन लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज

अमरावती /दि.26– बेलोरा हवाई अड्डे के कैश गेट क्रमांक 26 के सामने अतिक्रमण कर बनाई गई दिवार को गिराने के विरोध मेें तीन लोगों ने पथराव कर हंगामा मचा दिया. इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया और तीन लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया. यह घटना रविवार शाम 6.30 से 7 बजे के बीच घटी.
प्राप्त जानकारी के अनुसार बेलोरा हवाई अड्डे के कैश गेट नंबर 26 के सामने अवैध रुप से दीवार बनाई गई थी. जिसे तहसीलदार के आदेश पर गिरा दिया गया. वहां रैम्प भी बनाया गया था. जिसे जेसीबी की मदद से गिरा दिया गया. इस कार्रवाई के दौरान आरोपियों ने कैश गेट पर पथराव करने के साथ हंगामा किया. जिसमें हवाई अड्डे के प्रभारी निर्देशक मयूर जीरापुरे ने आरोपियों के खिलाफ पुलिस थाने में सरकारी काम में बाधा डालने का मामला दर्ज करवाया. पुलिस ने आरोपी विरेंद्र गुलाबराव वासु (76), अमोल विरेंद्र वासु (37), भूषण वीरेंद्र वासु (47) के खिलाफ अपराध दर्ज किया और आरोपी अमोल वासु व भूषण वासु को गिरफ्तार किया.

Back to top button