अचलपुर में आंबेडकर प्रतिमा के पास पथराव
बुंदेलपुरा परिसर की घटना, जुडवा शहर में तनाव
अचलपुर/दि.20- स्थानीयल बुंदेलपुरा परिसर स्थित आंबेडकर पुतला के पास बीती रात किसी अज्ञात तत्व ने जमकर पत्थरबाजी करने के साथ ही पुतले के पास स्थित चबुतरे पर त्रिशु भी गाड दिया. आज सुबह इस घटना के सामने आते ही बुंदेलपुरा परिसर में आंबेडकरी समाज के लोगों की भीड इकठ्ठी होनी शुरु हो गई तथा लोगों ने घटना को लेकर अपना संताप व्यक्त करते हुए मामले की जांच करने तथा दोषियों के खिलाफ कडी कार्रवाई करने की मांग उठाई. वहीं इस घटना के चलते जुडवा शहर में अच्छा खासा तनाव भी व्याप्त हो गया था. जिसे देखते हुए तहसील एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने लोगों से शांति बनाए रखने तथा अफवाहों पर ध्यान नहीं देने का आवाहन किया.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक बुंदेलपुरा परिसर में कई वर्ष पहले डॉ. बाबासाहब आंबेडकर का पुतला स्थापित किया गया था. जिसके पास ही कुछ समय पहले एक चबुतरे का निर्माण करते हुए कुछ लोगों द्वारा एक विशालकाय त्रिशुल स्थापित किया गया था. ऐसे में यहां पर अक्सर ही दो पक्षों के बीच तनातनी वाली स्थिति पैदा हुआ करती थी. वहीं बीती रात किसी अज्ञात तत्व ने इस परिसर में आंबेडकर पुतले की ओर निशाना साधते हुए जमकर पत्थरबाजी की. जिसके चलते पूरे परिसर में पत्थर व ईट के टुकडे फैले दिखाई दिये. इस बात का पता चलते ही आज सुबह आंबेडकर पुतला परिसर में आंबेडकरवादियों की भीड इकठ्ठी होनी शुरु हो गई तथा आंबेडकरवादियों ने इस घटना को लेकर अपना संताप जताने के साथ ही दोषियों की तुरंत गिरफ्तारी करने की मांग उठाई गई. इस घटना का पता चलते ही अचलपुर के उपविभागीय पुलिस अधिकारी शुभमकुमार अचलपुर नगर परिषद के मुख्याधिकारी धीरज गोहाड व अचलपुर पुलिस स्टेशन के थानेदार म्हात्रे तुरंत ही अपने दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे तथा उन्होंने हालात का जायजा लेते हुए सभी लोगों से शांति बनाए रखने और अफवाहों पर ध्यान नहीं देने का आवाहन किया. इसके साथ ही अचलपुर पुलिस ने इस मामले की जांच करनी शुरु कर दी है.
* शांति बनाये रखे जनता
बाबासाहेब आंबेडकर के पुतले की विटंबना करना सही नहीं. इस घटना का निषेध करते है. राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज ने सर्व धर्म समभाव का संदेश दिया. यहां सभी धर्म के लोग एकसाथ रहते है. बाबासाहेब आंबेडकर के पुतले को पत्थर मारने की बजाय उनके विचार आत्मसात करे. जिन लोगों ने भी इस घटना को अंजाम दिया, उन्हें गिरफ्तार किया जाये.
* बार-बार ऐसी घटनाओं का होना ठीक नहीं
बार-बार ऐसी घटनाओं को अंजाम दिया जाता है. हम पुलिस थाने जाते है, तो हमें समझा-बुझाकर वापिस भेजा जाता है. यह कब तक चलेगा, ऐसी घटनाओं पर रोक लगाये. आखिरकार कब तक हम पर अन्याय होगा, हमें अब न्याय चाहिए.
* बाबासाहेब का अपमान नहीं सहन किया जायेगा
हम लोगों ने रात को 12 से 2 बजे तक काम किया. रात को 2 बजे के बाद इस घटना को अंजाम दिया गया. अब हम ऐसी घटनाओं को सहन नहीं करेंगे. हमें आरोपी की गिरफ्तारी चाहिए. ऐसी घटनाओं को और बाबासाहेब के अपमान को सहन नहीं किया जायेगा.
* इसके पहले भी विटंबना करने का प्रयास
पुर्णिमा के अवसर पर बाबासाहेब आंबेडकर पुतले के सामने वंदना करने के लिए लोग जमा होते है और इसके पूर्व भी कुछ दिन पहले भी यहां बाबासाहेब आंबेडकर के पुतले के सामने गंदा पानी फेंककर पुतले की विटंबना करने का प्रयास किया गया. जिसके चलते हम लोग पुलिस थाने गये थे. पुलिस ने हम लोगों को ही समझाकर वापिस भेजा. परंतु अब फिर से यह घटना यहां घटित हुई है.
* पुलिस दोषियों को गिरफ्तार करे
बाबासाहेब आंबेडकर के पुतले के सामने दो त्रिशुल गाडे गये, रात को यहां पर कुछ लोगों ने जन्मदिन मनाया और आतिशबाजी भी की. साथ ही सारे लोगों के सोने के बाद दो त्रिशुल गाडे, ऐसी वारदातें यहां बार-बार घटित होती है, जिसके कारण यहां रहने वाले बौद्ध धर्मियों को काफी परेशानी है. पुलिस दोषियों पर कारवाई करे.