अमरावतीमहाराष्ट्र

पुलिस कर्मचारी पर पथराव, सरकारी वाहन का नुकसान

शिकायत देने के लिए शराब के नशे में पहुंचे युवक का कारनामा

अमरावती/दि.29– शराब के नशे में धूत अवस्था में शिकायत देने के लिए पहुंचे युवक को कब्जे में लेकर उसकी वैद्यकीय जांच करने पर इस युवक ने चौराहे पर वाहन के कूदकर पुलिस कर्मीचारी पर पथराव करते हुए सरकारी वाहन का भारी नुकसान किया. यह घटना मंगलवार की रात मालवीय चौक पर घटित हुई. इस प्रकरण में कोतवाली पुलिस ने मसानगंज निवासी हिमांशू साहू के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

जानकारी के मुताबिक नागपुरी गेट थाने में कैलाश जाधव नाईट ड्युटी पर रहते हिमांशू साहू सहित 2 से 3 युवक शिकायत देने के लिए थाने में पहुंचे थे. पुलिस ने उनके पूछताछ की तब वें शराब के नशे में रहने से उन्हें बातचीत करते भी ठिक तरह से नहीं आ रहा था. पुलिस ने उन्हें समझाने का प्रयास किया. लेकिन उन्होंने थाना परिसर में ही चिकटे हुए गालीगलौच शुरु कर दी. पुलिस ने हिमांशू को कब्जे में लिया और वैद्यकीय जांच के लिए जिला अस्पताल ले आए. जांच करने के बाद उन्हें सरकारी वाहन से वापस पुलिस स्टेशन लाया जा रहा था तब हिमांशू साहू ने पुलिस वाहन से छलांग मार दी और पुलिस पर पथराव शुरु कर दिया. इस पथराव में पुलिस जवान कैलाश जाधव किसी तरह बच गए. लेकिन सरकारी वाहन का भारी नुकसान हो गया. पुलिस ने उसे पकडने का प्रयास किया लेकिन वह वहां से भाग गया. पश्चात कैलाश जाधव ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज की. इस आधार पर पुलिस ने हिमांशू साहू के खिलाफ धारा 353 के तहत मामला दर्ज किया है.

Related Articles

Back to top button