अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

एसटी बस पर पथराव

टूटे कांच, ड्राईवर को मामूली चोंट

मार्डी रोड की घटना
अमरावती/दि.10- फ्रेजरपुरा थाना अंतर्गत मार्डी रोड पर सेंट जार्ज स्कूल के पास रविवार शाम 6 बजे अमरावती से आर्वी जा रही एसटी बस एमएच 40- 5576 पर अज्ञात बदमाशों ने पथराव किया. जिससे बस चालक को चोटें आयी है. बस के शीशे भी टूट गए. इस बारे में पुलिस ने चालक वीरेन्द्र गाठे की शिकायत पर अपराध दर्ज किया है. अंदाजा है कि आरोपियों ने बस में सवार यात्रियों से लूटपाट के इरादे से पथराव कर बस को रोकने का प्रयास किया होगा.
पीली रंग की बाईक पर आए
वीरेन्द्र गाठे ने पुलिस को बताया कि सेंट जार्ज शाला के आगे पुल के पास अचानक पीले रंग की बाईक आयी. उस पर तीन शख्स सवार थे. उन्होनें बडा पत्थर बस के सामने शीशे पर दे मारा. जिससे शीशा टूट गया. ड्राईवर भी जख्मी हो गया. उसके हाथ और कोहनी पर चोंट लगी. ड्राईवर ने बस नहीं रोकी. तब बाईक पर आए तीनों अमरावती की तरफ भाग गए. बस चालक उस बाईक का नंबर नहीं देख पाया, यह बात उसने पुलिस शिकायत में बतायी. पुलिस ने गाठे की शिकायत पर दफा 336, 34 और सार्वजनिक संपत्ती हानी प्रतिबंधक कानून की धारा 3 के तहत अपराध दर्ज किया है.

Back to top button