अमरावतीमुख्य समाचार

सीसीटीवी में कैद हुए पत्थरबाज शिवसैनिक

प्रवीण हरमकर के तौर पर हुई है शिनाख्त

* शनिवार को विधायक राणा के घर पर किया था पथराव
अमरावती/दि.26– विगत शनिवार 23 अप्रैल की दोपहर सांसद नवनीत राणा व विधायक रवि राणा के घर के सामने सैकडों संतप्त शिवसैनिकों ने उग्र प्रदर्शन किया था. जिसके बाद विधायक राणा ने आरोप लगाया था कि, शिवसैनिकों द्वारा उनकी अनुपस्थिति में उनके घर पर पथराव किया गया, जबकि शिवसेना की ओर से पत्थरबाजी की घटना से इन्कार किया गया था, लेकिन अब एक सीसीटीवी फुटेज में शिवसेना के पूर्व महानगर प्रमुख प्रवीण हरमकर पत्थरबाजी करते हुए दिखाई दे रहे है. ऐसे में अब पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
बता दें कि, विगत शनिवार को राणा दम्पति सीएम उध्दव ठाकरे के आवास मातोश्री बंगले के सामने हनुमान चालीसा का पाठ करने हेतु मुंबई में थे और मुंबई के खार परिसर स्थित उनके आवास के सामने शिवसैनिकों ने भारी जमावडा करते हुए आंदोलन किया था. उसी समय राणा दम्पति के अमरावती स्थित आवास के सामने भी बडी संख्या में शिवसैनिक इकठ्ठा हुए थे. जिन्हें नियंत्रित करने हेतु पुलिस ने तगडा बंदोबस्त लगाया था और हलका बलप्रयोग करते हुए भीड को तितर-बितर भी किया था. इसके पश्चात विधायक राणा ने आरोप लगाया था कि, उनके घर पर इस आंदोलन के दौरान पथराव किया गया. लेकिन शिवसेना द्वारा इससे इन्कार किया गया था. परंतु अब एक सीसीटीवी फूटेज सामने आया है, जिसमें दिखाई दे रहा है कि, राणा दम्पति के आवास के सामने आंदोलन जारी रहने के दौरान एक व्यक्ति ने रवि राणा के घर की ओर पत्थर फेंका. वहां पर बडी संख्या में पुलिस बंदोबस्त था और काफी भारी भीड थी. सिर के उपर से गुजरते पत्थर को देखते हुए पुलिस ने पीछे भी पलटकर देखा था और पत्थर फेंकनेवाला व्यक्ति भी फूटेज में दिखाई दे रहा है. जिसकी शिनाख्त शिवसेना के पूर्व महानगर प्रमुख प्रवीण हरमकर के तौर पर हुई है. ऐसे में अब पुलिस नये सिरे से मामले की जांच कर रही है.

Back to top button