* राष्ट्रपति के नाम जिलाधीश को निवेदन
अमरावती/दि.12– बांग्लादेश में राजनीतिक समस्या के कारण हिंदूओं को निशाना बना कर उन पर अत्याचार हो रहे है. ऐसा आरोप कर विश्व हिंदू परिषद,बजरंग दल ने आज दोपहर राष्ट्रपति के नाम एक निवेदन जिलाधीश सौरभ कटियार को सौंपा. निवेदन की कॉपी प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री जयशंकर को भी भेजे जाने की जानकारी बजरंग दल के पदाधिकारियों ने दी. इस समय विहिप और बजरंग दल के दर्जनों पदाधिकारी उपस्थित थे. उन लोगों ने हवा में मुठ्ठी लहराकर जिलाधिकारी परिसर में पोस्टर भी लहराए. जिन पर हिंदूओं को सुरक्षित करने की मांग अंकित थी.
घर, दुकानें लूट रहे
विहिप के निवेदन में आरोप किया गया कि बांग्लादेश में अराजकता के कारण प्रधानमंत्री शेख हसीना को आधे घंटे में देश छोडने कहा गया. अब वहां हिंदूओं को निशाना बनाकर बहू-बेटियों पर अत्याचार कर घर एवं दुकानें लूटी जा रही है. बांग्लादेश में 8 प्रतिशत हिंदू रहते है. उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने केंद्र सरकार को तुरंत वहां की वर्तमान सरकार पर दबाव बनाने की मांग विहिप, बजरंग दल अमरावती महानगर ने की.