अमरावती

राशन के चावल की कालाबाजारी रोके

एड. यशोमती ठाकुर विधिमंडल में आक्रामक

अमरावती /दि. 11– राज्य के दरिद्ररेखा के परिवार और अंत्योदय योजना व गरीब परिवारो को दिये जानेवाले राशन के चावल में भारी भ्रष्ट्राचार शुरु है. 4 किलो चावल देने के बाद वहीं चावल वापस दुकानदार खरीद लेता है और इससे भारी भ्रष्ट्राचार होने का आरोप काँग्रेस की वरिष्ठ विधायक एड. यशोमती ठाकुर ने आज विधानसभा में किया.

राज्य की गरीब जनता को अन्न व नागरी आपूर्ति विभाग के जरिए एक किलो गेहूं और चार किलो चावल दिया जाता है. लेकिन अनेक स्थानो पर चावल की इतने प्रमाण में मांग नहीं है. गरीब जनता को चावल की बजाए एक किलो गेहूं ज्यादा बढाकर देने की मांग उनकी है. लेकिन सरकार की तरफ से एक किलो गेहूं और 4 किलो चावल दिए जाते है. वास्तविक रुप से गरीब जनता के हित के लिए यह निर्णय नहीं लिया गया. बल्कि कालाबाजारी करनेवाले कुछ ठेकेदारो के लिए यह निर्णय लिए जाने का आरोप करते हुए यशोमती ठाकुर ने आज इस मुद्दे पर सरकार को आडे हाथों लिया. गरीब जनता को 4 किलो चावल की सचमुच आवश्यकता है क्या? 4 किलो चावल की बजाए गेहूं के प्रमाण में बढोतरी करनी चाहिए. लेकिन वह नहीं की जाती. क्योंकि राशन पर वितरित किया जानेवाला चावल फिर कुछ ठेकेदारों के जरिए खरीदी किया जाता है और भारी मात्रा में इस चावल की कालाबाजारी की जाती है. सरकार को इस कालाबाजारी को प्रोत्साहन देना है क्या? या फिर गरीब जनता को उनके हक का अनाज देना है? ऐसा सवाल करते हुए सरकार द्वारा इस कालाबाजारी को तत्काल रोकने और गरीब जनता के हित के लिए उचित मात्रा में गेहूं और चावल देने की मांग विधानसभा में विधायक एड. यशोमती ठाकुर ने की.

Related Articles

Back to top button