अमरावतीमहाराष्ट्र

जाति का संघर्ष रोको

बच्चू कडू की जरांगे पाटिल और छगन भुजबल को सलाह

अमरावती/दि.20– राज्य में ओबीसी और मराठा आरक्षण का मुद्दा काफी गरमाया हुआ है. ऐसे में मनोज जरांगे पाटिल ने सरकार को एक महिने का समय दिया है. समय पर हमारी मांग मंजूर करने का आवाहन जरांगे पाटिल ने किया है. जबकि दूसरी तरफ ओबीसी नेता लक्ष्मण हाके ने ओबीसी के आरक्षण बचाव के लिए अनशन का कदम उठाया है. लक्ष्मण हाके के अनशन का अब 7 वा दिन है. इस कारण राज्य में वर्तमान में मराठा के खिलाफ ओबीसी ऐसा संघर्ष निर्माण हो गया है. ऐसे में इस पर वक्तव्य करते हुए प्रहार के संस्थापक अध्यक्ष विधायक बच्चू कडू ने भी जाति का संघर्ष रोककर छगन भुजबल और मनोज जरांगे पाटिल को एकजुट होकर लढने की सलाह दी है.

* बच्चू कडू करेगे भुजबल और जरांगे से मुलाकात
राज्य में फिलहाल ओबीसी के खिलाफ मराठा ऐसा विवाद शुरु है. यह रुकना चाहिए. एकतरफ कोंकण के मराठाओं ने इस मांग का विरोध दर्शाया है. वहीं मराठवाडा के मराठा ओबीसी में आने तैयार है. वर्तमान के आरक्षण में बढोतरी कर इस पर हल निकालना चाहिए, ऐसा बच्चू कडू का मत है. साथ ही यह लडाई छगन भुजबल और जरांगे पाटिल ने एकजुट होकर लडनी चाहिए और जाति का संघर्ष समाप्त करना चाहिए. इसके लिए वे खुद भुजबल और जरांगे पाटिल से मिलेगे, ऐसा भी बच्चू कडू ने कहा.

* सरसंघचालक द्वारा अब कुछ बोलना उपयोगी नही
देश में हाल ही में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव और उसके नतीजे के बाद संघ नेतृत्व की घोषित भूमिका पहिली बार सबके सामने आई है. संघ की प्रशिक्षण प्रणाली में काफी महत्व के कार्यकर्ता विकास वर्ग के समापन समारोह में सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत ने सभी राजनीतिक दलो को आडे हाथो लिया. इस पर बच्चू कडू ने कहा कि, आरएसएस ने आंकडेवारी पर बोलने की बजाए परिणाम बोलना चाहिए था. जब अजित पवार को महागठबंधन में लिया गया तब बोलना चाहिए था. अब बोलना उचित नहीं है. एकतरफ नैतिकता पर बोलना और दूसरी तरफ आंकडे बताना यह उचित न रहने की बात भी बच्चू कडू ने कही.

* शिवसेनाबाबत जो हुआ वह गलत हुआ
आज शिवसेना पार्टी का वर्धापन दिन है. पार्टी में कूद पडने के बाद उद्धव ठाकरे की शिवसेना और एकनाथ शिंदे की शिवसेना की तरफ से वर्धापन दिन बडे उत्साह के साथ मनाया जा रहा है. इस पर बच्चू कडू ने कहते हुए खेद व्यक्त किया है. शिवसेना बाबत जो हुआ वह बुरा ही हुआ. लेकिन अब इस पर कोई इलाज नहीं है, ऐसा कहते हुए उन्होंने अपनी भावना व्यक्त की है.

Related Articles

Back to top button