अमरावतीमुख्य समाचार

बाल विवाह रोकने 16 को दीप जलायेंगे

संगठन का 50 गांवों में अभियान

अमरावती/ दि.10-बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के जिला संयोजक बंडु आंबटकर ने जिलाधीश पवनीत कौर से आगामी 16 अक्तूबर को गांव-गांव में दीप जलाकर बाल विवाह रोकने की जागृति करने की अपील आज दोपहर निवेदन सौंपकर की. अभियान की तरफ से जिलाधीश से इस बारे में आदेश जारी करने का भी अनुरोध किया गया. आबंटकर ने बताया कि बच्चों के विवाह रोकने का अभियान छेडा गया है. जिसके तहत जिले के 50 से अधिक गांवों में आगामी रविवार को दिए जलाये जायेंगे. ऐसे ही इस अभियान में पुलिस पाटिल और महिला बचत गट व अन्य संगठन व लोगों को भी सहभागी किया जायेगा. अभियान में बंडु आंबटकर, दीपा तायडे, नजमा काजी, रंजीता तराडे आदि जुडे है. उसी प्रकार शिराला, टोंडगांव, रेवसा, कठोरा, कामुंजा, पुंड सर्जापुर, सुकली ग्रामों में 16 अक्तूबर को दीप जलाये जायेंगे. यह सभी लोगों को सुरक्षित बचपन एवं बाल विवाह मुक्त भारत के लिए भी अलख जगायेंगे.

Back to top button