अमरावती

मालमत्ता कर पर ब्याज वसुली बंद करें : मिलिंद बांबल

80 प्रतिशत ब्याज माफी की योजना की अवधि अप्रैल तक बढ़ाये

अमरावती/दि.23 – फिलहाल कोरोना महामारी के चलते नागरिक परेशान हैं. लगातार लॉकडाऊन के कारण लोगों को अपने परिवार का गुजर बसर करना कठिन हो गया है. मनपा नागरिकों का मालमत्ता कर पर नियमित कर नहीं भरा गया तो हर माह का 2 प्रतिशत ब्याज लगाती है. इसलिए अनेकों की मालमत्ता कर से बजाय ब्याज ही अधिक होता है. गत वर्ष मनपा ने कर पर 80 प्रतिशत ब्याज माफी की अच्छी योजना शुरु की गई थी. अनेकों ने इसका लाभ लिया. लेकिन गत वर्ष से शुरु कोरोना का प्रादुर्भाव लॉकडाऊन के कारण अब भी शहर के अनेक नागरिकों पर मालमत्ता कर बाकी है.
फिलहाल की कठिन परिस्थिति को देखते हुए मनपा ने मालमत्ता कर के ब्याज के 80 प्रतिशत माफी की योजना अप्रैल 2022 तक शुरु रखने व मनपा वसुली में हर महीने का 2 प्रतिशत ब्याज अप्रैल 2022 तक बंद करने की मांग महानगरपालिका के पूर्व स्थायी समिति सभापति मिलिंद बांबल ने महापौर चेतन गावंडे को सौंपे निवेदन में की है. इस समय वकील सुरेश भेंडे, अनिल काले आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button