अमरावतीमहाराष्ट्र

स्टॉप डायरिया अभियान का शुभारंभ

सीईओ संतोष जोशी के हाथों जिप सभागृह में ऑनलाईन हुई शुरुआत

अमरावती/दि.5– मानसून में संक्रामक बीमारियों को रोकने के लिए नागरिकों में जनजागरण निर्माण करने के लिए जिले में 1 जुलाई से 31 अगस्त के दौरान स्टॉप डायरिया अभियान चलाया जानेवाला है. इस अभियान का शुभारंभ मुख्य कार्यकारी अधिकारी संतोष जोशी के हाथों जिला परिषद के सभागृह में ऑनलाईन प्रणाली से किया गया.
इस अवसर पर उपस्थित विभाग प्रमुख, गटविकास अधिकारी, विविध विभाग के कर्मचारियों को सीईओ ने मार्गदर्शन करते हुए ग्राम स्तर के सभी घटको को सहभागी कर अभियान सफल करने का प्रयास करने के लिए आवाहन किया. जल व स्वच्छता विभाग के उपमुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. प्रफुल भोरखडे ने अपने प्रास्ताविक में ग्राम स्तर पर किए जानेवाले उपक्रम बाबत जानकारी दी. तथा जल गुणवत्ता तज्ञ निलिमा इंगले ने अभियान का स्वरुप विषद किया. कार्यशाला में उपमुख्य कार्यकारी अधिकारी (पंचायत) बालासाहेब बायस, उपमुख्य कार्यकारी अधिकारी (मबाक) कैलाश घोडके, कार्यकारी अभियंता (निर्माण) दिनेश गायकवाड, कार्यकारी अभियंता (ग्रामीण जलापूर्ति) दिपेंद्र कोराटे, डॉ. पुरुषोत्तम सोलंके, वनिता शिंदे, वरिष्ठ भूवैज्ञानिक, लेखाधिकारी मधुरा वायंगणकर उपस्थित थे. साथ ही तहसीलस्तरीय कर्मचारी ऑनलाईन शामिल हुए थे. कुल आठ सप्ताह यह अभियान चलनेवाला है. प्रत्येक सप्ताह में विभिन्न उपक्रम ग्राम स्तर पर चलाए जानेवाले है. अभियान सफल करने के लिए जिला व तहसील स्तर पर सभी अधिकारी और कर्मचारियों की कार्यशाला ली जानेवाली है. कार्यशाला में जल शुद्ध करने के प्रात्यक्षिक दिखाए जानेवाले है. अभियान में मुख्य रुप से पेयजल का व्यवस्थापन, स्वच्छता जागृति कार्यक्रम, पानी गलने की जगह को खोजकर उसे दुरुस्त करने, जल जांच बाबत ग्राम स्तर पर पोस्टर्स, बैनर्स लगाए जानेवाले है.

Related Articles

Back to top button