विद्युत कनेक्शन काटना बंद करे महावितरण
कांग्रेस ने सौंपा मुख्य अभियंता को ज्ञापन
अमरावती प्रतिनिधि/दि.२२ – विगत एक वर्ष से लॉकडाउन के चलते गरीब व सर्वसामान्य लोगों को कई तरह के आर्थिक संकटों का सामना करना पड रहा है तथा आय व रोजगार के साधन घट जाने की वजह से लोगबाग विद्युत बिल अदा नहीं कर पाये है और वे बकाया विद्युत बिल को एकसाथ अदा भी नहीं कर सकते है. ऐसे समय महावितरण को चाहिए कि, बकाया बिलों की रकम में ग्राहकों को तीन या चार किश्त उपलब्ध करायी जाये और किश्तनिहाय अदायगी जारी रहते समय ग्राहकोें की विद्युत आपूर्ति खंडित न की जाये. इस आशय की मांग कांग्रेस के शहराध्यक्ष व मनपा के नेता प्रतिपक्ष बबलू शेखावत तथा पूर्व महापौर व पार्षद विलास इंगोले द्वारा महावितरण के मुख्य अभियंता को सौंपे गये ज्ञापन में की गई है.
इस ज्ञापन में मांग की गई है कि, जिन ग्राहकों द्वारा अधिक विद्युत बिल आने के संदर्भ में शिकायत दर्ज करायी गई है, उनके विद्युत बिलों की आवश्यक जांच-पडताल करते हुए बिल की राशि को लेकर उनका समाधान किया जाना चाहिए. साथ ही चूंकि इस समय हर कोई विभिन्न तरह की समस्याओं व दिक्कतों से जूझ रहा है. ऐसे में सीधे विद्युत कनेक्शन काटने की कार्रवाई नहीं की जानी चाहिए. ज्ञापन सौंपते समय पार्षद प्रदीप हिवसे, प्रशांत डवरे, शोभा शिंदे, देवयानी कुर्वे सहित सुरेश रतावा, गजानन राजगुरे व भैय्यासाहब निचल आदि उपस्थित थे.