अमरावती

सरकारी राशन दूकान से मिलने वाला मक्का वितरण बंद करें

युवा स्वाभिमान हेल्पलाइन का जिलाधिकारी को निवेदन

अमरावती/प्रतिनिधि दि.५ – सरकार ने राशन दूकानों में गेहूं की बजाए मक्के का वितरण किया जा रहा है. यह मक्का वितरण बंद कर नागरिकों को गेहूं का वितरण करने की मांग को लेकर युवा स्वाभिमान हेल्पलाइन की ओर से जिलाधिकारी को निवेदन दिया गया.
निवेदन में बताया गया है कि बीते अनेक दिनों से सरकारी राशन दूकानों में गेहूं के बजाए मक्के का वितरण किया जा रहा है. यह मक्का काफी घटिया किस्म का है. मक्का इंसानों तो दूर जानवरों के भी खाने लायक नहीं है इतना खराब मक्का जरुरतमंद नागरिकों को बांटा जा रहा है. इसलिए आने वाले 30 दिनों में मक्का का वितरण बंद कर जरुरतमंद नागरिकों को गेहूं का वितरण किया जाए अन्यथा स्वाभिमान हेल्प लाइन व युवा स्वाभिमान पार्टी की ओर से तीव्र आंदोलन किया जाएगा. निवेदन सौंपते समय आकाश राजगुरे, कुणाल आरके, विशाल , रोमान हुसैन, रेहान, कुशाल, विक्की, रोहित गवई, अरबाज, अ.नदीम, शहर अध्यक्ष सद्दाम हुसैन आदि मौजूद थे.

Back to top button