किसान सहायता राशि को ऋण खातों से डायवर्ट करना बंद करें
भाजपा की मांग, तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
चांदूर बाजार / दि.२३- तहसील में विगत तीन वर्षों से अतिवृष्टि, ओलावृष्टि और बेमौसम बारिश से तहसील के किसानों के फलबगीचे और फसल भारी नुकसान हुआ. नुकसानग्रस्त किसानों के खाते में आनेवाली किसान सहायता निधि किसानों के खाते से कर्ज खातों से डायवर्ट करना बंद करें, यह मांग भाजपा के नेतृत्व में किसानों ने की. अन्यायग्रस्त किसानों ने तहसील कार्यालय पहुंचकर तहसीलदार के माध्यम से जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में कहा गया है कि, तहसील के किसान व सभी खेती कर्जधारकों को पिछले तीन वर्षों से प्राकृतिक आपदा का सामना करना पड रहा है. जिसके कारण उनकी स्थिति दयनीय हो गई है. सरकार की ओर से मिलने वाली किसान निधि पीएम किसान, बीमा और सरकारी योजना का लाभ आदि निधि जमा हुई है, किंतु सरकार के कोई आदेश नहीं रहने से बैंक किसान निधि कर्ज खातों में डायवर्ट कर रही है, ऐसा किसानों ने ज्ञापन में बताया. जिलाधिकारी व तहसीलदार के माध्यम से किसान सहायता निधि किसानों के खाते से ऋण खाते में डायवर्ट करना बंद करने के निर्देश बैंक प्रशासन को देने की मांग किसानों एवं भाजपा ने ज्ञापन में की. ज्ञापन देते समय मुरली माकोडे, तहसील महासचिव गोपाल तिरमारे, नितीन टींगने, अभिजीत सूर्यवंशी व किसान प्रतीक शेकोकार, गजानन चौधरी, वैभव मनवर, अजिंक्य चुनडे व किसान बड़ी संख्या में उपस्थित थे.