अमरावती

बाजार से खरीदी विक्री किए जाने वाले जानवरों के व्यापारियों को परेशान करना बंद करें

महाराष्ट्र शेतकरी संगठन व ऑल इंडिया जमियतुल कुरैश संगठन ने सौंपा एसपी को निवेदन

अमरावती/ दि. 21 – बाजारों से जानवरों की खरीदी कर उन्हें वाहनों पर ले जाते व पैदल ले जाते समय कुछ तथाकथित गौरक्षक परेशान करते है. साथ ही जानवरो ंकी खरीदी की पावती रहने के बावजूद भी पुलिस अधिकारी व कर्मचारी परेशान करते है. व्यापारियों को परेशान करने वालो पर लगाम लगाने की मांग सोमवार को जिला ग्रामीण पुलिस अधिक्षक को महाराष्ट्र शेतकरी संगठन व ऑल इंडिया जमियतुल कुरैश संगठन ने निवेदन सौंप कर की है.
संगठन की ओर से सौंपे गए निवेदन में कहा गया कि बाजार से जानवरों की खरीदी करने ुके बाद जानवरों क दुसरे बाजार में ले जाने के लिए टेम्पो, ट्रक में ले जाने के लिए एक जानवर का 1 हजार रुपए भाड़ा देना पड़ता है. जिसके कारण वाहन का भाड़ा देना व्यापारियों को मंहगा पड़ता है. जिसके कारण व्यापारी पैदल रास्तों से ले जाते है.इसके लिए मजदुर को 100 रुपये देना पड़ता है. यह सस्ता पड़ने से कई व्यापारी पैदल ही अपने जानवरों को ले जाने के कारण इसका प्रमाण बढ़ रहा है. मगर रास्ते में तथाकथित गौरक्षक व कुछ पुलिस कर्मचारी बिना जांच करते हुए ही गौवंश काटने के लिए ले जाया जा रहा है. यह कहते हुए जानवरों को गौशाला भेज दिया जाता है. प्रत्यक्ष रुप से जानवरों को काटने नही ले जाया जाता बल्कि एक बाजार से दुसरे बाजार में खरीदी बिक्री के लिए ले जाया जाता है. इसके कारण पुलिस व गौरक्षक, गौसेवकों की गलत कार्यवाई बंद कर वरुड, मोर्शी, चांदुर बाजार, से अमरावती जिले में किसानों व जानवरों के व्यापारी को न्याय देने की मांग निवेदन में की गयी है. निवेदन देते समय कालीदास आपटे(शेतकरी संगठन महाराष्ट्र), सादिक कुरैशी विदर्भ अध्यक्ष ऑल इंडिया जमीअतुल कुरैश), वसीम अकरम कुरैशी, अ.नईम, महेश देशमुख, अनुरथ काशीक, हाजी शब्बीर कुरैशी, आगाज चौधरी, जमील अहेमद कुरैशी, अ. रहीम कुरैशी, मोहम्मद साहब कुरैशी, निसार कुरैशी, एजाज कुरैशी, अ.करीम ईआर, ईकबाल कुरैशी, जाफर कुरैशी, राजा कुरैशी, सै.अय्युब कुरैशी, राजू कुरैशी, नौशाद कुरैशी, हाजी जाहिद कुरैशी, वसीम अहेमद कुरैशी, इरफान अहेमद आदि मौजुद थे.

Related Articles

Back to top button