कांग्रेसी नेताओं को बेवजह परेशान करना बंद करे
केंद्र सरकार की दमन नीति के खिलाफ उठाई आवाज
* ग्रामीण जिला व शहर कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन
अमरावती/ दि.17- नैशनल हेरॉल्ड मामले में कोई तथ्य सामने नहीं दिखाई दे रहा. फिर भी बेवजह केंद्रीय यंत्रणा का दुरुपयोग कर सांसद सोनिया गांधी व राहुल गांधी, इसी तरह अन्य कांग्रेसी नेताओ को बेवजह मोदी सरकार परेशान कर रही है. इसके खिलाफ कांग्रेस शांत नहीं बैठेगी, रास्ते पर निश्चित ही उतरेगी, कांग्रेस नेताओं को बेवजह परेशान करना बंद करे, ऐसी मांग करते हुए केंद्र सरकार की दमन नीति के खिलाफ आवाज उठाते हुए ग्रामीण जिला व शहर कांग्रेस कमिटी की ओर से जिलाधिकारी पवनीत कौर को ज्ञापन सौंपा गया.
सौंपे ज्ञापन में कांग्रेसियों ने कहा है कि, कांग्रेस नेता सांसद राहुल गांधी को ईडी व्दारा नोटीस दी गई थी. जिसके आधार पर राहुल गांधी ईडी के दिल्ली कार्यालय में 13 जून को जांच के लिए उपस्थित रहे. परंतु ईडी ने तीन दिनों से पूछताछ के लिए बुलाकर परेशान कर रहे है. लगातार जांच के लिए बुलाने और दिल्ली स्थित अखिल भारतीय कांग्रेस कार्यालय का पुलिस व्दारा घेराओ कराने, वरिष्ठ नेताओं को पुलिस के माध्यम से पिटने, उन्हें कैद कर रखने, यह केंद्र की मोदी सरकार की दमन नीति का एक भाग है.
ज्ञापन में उन्होंने यह भी कहा कि, देश में बढ रही सुशिक्षित बेरोजगारों की बेकारी, गरीबी, बडती महंगाई, पेट्रोल-डीजल की बढते दाम, किसानों की समस्या, जनता की समस्या को हवा में छोडकर मोदी सरकार केवल ईडी का दुरुपयोग कर जनता का ध्यान भटकाने का प्रयास कर रही है. ऐसी हुकूमशाही के खिलाफ विरोध करने के लिए कांग्रेस ने आज इर्विन चौक परिसर में जनआंदोलन किया. इस आंदोलन से केंद्र सरकार सबक ले, मोदी सरकार को सुबुध्दी दे, सरकारी यंत्रणा का दुरुपयोग टाले, और केंद्र सरकार के खिलाफ कांग्रेसियों ने जोरदार नारे लगाकर विरोध करते हुए जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा.
ज्ञापन सौंपते समय ग्रामीण जिला कांग्रेस कमिटी के जिलाध्यक्ष अनिरुध्द उर्फ बबलू देशमुख, दर्यापुर के विधायक बलवंत वानखडे, पूर्व विधायक विरेंद्र जगताप, रमेश काले, हमिद खां पठाण, पवन कालमेघ, श्रेयश तायवाडे, संजय लायदे, राजेश काले, दिवाकर सगणे, श्याम काले, राजेंद्र मेटकर, संतोष टाले, रमेश मेटकर, अजाबराव अमझरे, सचिन मेटकर, प्रवीण वानखडे, प्रवीण कडू, पंजाबराव वानखडे, संतिश देशमुख, दिलीप गहुकार, प्रा. भैयासाहब मेटकर, विनायक डकरे, श्रीकांत बोंडे, अमित कोचे, सिध्दार्थ बोबडे, समाधान दहातोंडे, विशाल भट्टड, प्रदीप देशमुख, राजा बंड, भोला मदने, विठ्ठल सरडे, गोवर्धन विचोरी, मेघा टिकले, जी. एम. खान, हारुण डिके, नाना धाबे, अमोल सगणे, शिवाजी बंड, सुधीर देशमुख, लता काउलकर, रेखा वासनिक, दीपक सवई, सचिन रिठे, संजय कुंभलकर, प्रमोद काले, रमेश ठाकरे, भागवत खांडे, अशोक इंगोले, अशोक जावरकर, शुभम वसू, संजय मापले, राजिक खान, विष्णु राठोड, दिलीप कालबांडे, मयुर देशमुख, हरिश मोरे, प्रवीण मनोहर, राजेश बोडखे, सुधीर पाटेकर, मनीष जगले, संदीप पांडे, नितीन कनोजिया, श्रीकांत गावंडे, रवि बिरे, मोहन घुसलीकर, सुनील भोगे, प्रो.प्रफुल्ल भोजने, एैेन्नुलाखान पठाण, गणेश आरेकर, सुनील भोगे, मोहन पाटील, विनोद गुडधे, श्रीधर ठाकरे, राजेश कुचे, प्रफुल्ल सावरकर, सुभाष ठाकरे, हरिदास लोखंडे, आनंद खातरकर, अन्नासाहेब चरपे, श्रीकृष्ण, विनय सावरकर, गणेश डरंगे, प्रफुल्ल सावरकर, नरेशचंद्र ठाकरे, हरिभाउ मोहोड, सुधाकर भारसाकले, बालासाहब हिंगणीकर, संजय बेलेकर, संजय वानखडे आदि उपस्थित थे. शहर कांग्रेसियों ने लगाए नारे
आंदोलन के समय विरोध प्रदर्शन करते हुए शहर कांग्रेस के सदस्यों ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारे लगाए. इस समय पूर्व विधायक डॉ. सुनील देशमुख, शहर अध्यक्ष बबलू शेखावत, पूर्व महापौर विलास इंगोले, एड. दिलीप एडतकर, किशोर बोरकर, विनोद मोदी, दिनेश गवली, कोमल बोथरा, सुजाता झाडे, अंजली ठाकरे, अमित देशमुख, किशोर रायबोले, प्रकाश वानखडे, सुरेश गुप्ता, भैय्यासाहब निचल, राजेश ठाकुर, संतोष शेलके, गजानन जाधव, नईमुद्दीन खान, विनोद गुडधे, संदेश सिंघई, श्याम देशमुख, संकेत कुलट, अनिकेत ढेंगले, अमर देशकर, निलेश कुटे, राजेंद्र वर्मा, सारंग देशमुख, याशिर भारती, अशोकर रेवस्कर, प्रवीण जयस्वाल, प्रदीप हिवसे, सलीम बेग, प्रतिभा आवारे, राजेश चव्हाण, संकेत साहू, अरुण बांबल, गोपाल धर्माले, वसिम करोडपति, अनिल माधोगडिया, सोनू जावरे, संजय अकर्ते, समीर जवंजाल, शोभा शिंदे, जयश्री वानखडे, सुरेश रतावा, गजानन राजगुरे, अस्मा परवीन, अनिल काझी, वंदना थोरात, मुकेश छांगाणी, मुन्ना राठोड, राजा बांगडे, संकेत बोके, गुड्डू हमीद, अनिल कुचे, निलिमा काले, देवयानी कुर्वे आदि उपस्थित थे.
युवक कांगे्रस ने किया पुतला दहन का प्रयास
इर्विन चौक पर आंदोलन के दौरान कांगे्रसियों व्दारा केंद्र सरकार का विरोध प्रदर्शन किया जा रहा था. इस दौरान कुछ युवक कांग्रेसियों ने इर्विन चौक परिसर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ईडी का प्रतिकात्मक पुतला दहन करने का प्रयास किया, परंतु बडे पैमाने में तैनात पुलिस ने उनके ईरादे विफल कर दिए. इतना ही नहीं तो कुछ देर के लिए चक्का जाम भी किया. पुलिस के प्रयास से फिर यातायात सूचारु हुआ.