अमरावती

शेंदुरजनाघाट की अवैध दारु बिक्री बंद करें

एसपी से मिली सैकडों महिलाएं

अमरावती/दि.18– सैकडों महिलाओं ने शेंदुरजनाघाट में घर से हो रही गावरानी अवैध शराब बिक्री बंद करने की मांग पुलिस अधीक्षक ग्रामीण से की. इससे पहले के अगस्त माह के दो निवेदन थानेदार को दिए जाने का जिक्र इन महिलाओं ने पुलिस अधीक्षक से किया. उन्होंने सैकडों हस्ताक्षरयुक्त निवेदन एसपी को सौंपा. जिसमें कहा गया कि उनकी मांग शीघ्र पूर्ण न करने पर यह महिलाएं भूख हडताल पर बैठ जाएगी.
एसपी से मिलने वालों में अनीता मरकाम, रेणु वाडिवे, श्यामकली धुर्वे, रामकली इवनाते, रेखा उके, जनावंती वरखडे, बेबी नागले, सावित्री बागडे, प्रियंका बागडे, कमला घोरपडे, लक्ष्मी मगरदे, पूनम घोरपडे उमा ठाकरे, सरस्वती परतेती, चंदा उईके, छाया पाटिल, वैशाली घोरपडे, शांता ठाकरे, दुर्गा ठाकरे, रामरती उईके, शीला ठाकरे, रमा गजभिये, वैशाली पाटिल, पूर्णा परतेती सिंदु सलामे, मीना घोरपडे, सविता कुमरे, सरिता परतेती, रामकली कुमरे आदि अनेक महिलाओं का समावेश है. इन लोगों ने देशी शराब विक्रेताओं के नाम भी एसपी महोदय को दिए हैं. उन पर कार्रवाई न करने पर भूख हडताल शुरु करने की चेतावनी दी है. इससे पहले थाने में दिए गए दोनोें निवेदन की कॉपी भी दी गई.

Related Articles

Back to top button