अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

आदिवासियों पर हो रहे अन्याय रोकें

मांग को लेकर सैकडों आदिवासी पहुंचे विभागीय आयुक्त

इर्विन चौक से निकला मोर्चा, ढोल,मृंग के साथ शामिल हुए महिला-पुरुष
अमरावती /दि.23- आदिवासी समाज बंधुओं को ई-क्लास जमीन का 7/12 देने, प्रशासन, पुलिस प्रशासन व्दारा आदिवासियों पर हो रहे अन्याय को को रोकने की मांग को लेकर आज आदिवासी एकता विकास मंच, विदर्भ प्रदेश की ओर से मोर्चा निकाला गया. इस मोर्चे में ढोल,मृंदग की ताल पर नृत्य करते हुए आदिवासी मोर्चा विभागीय आयुक्त कार्यालय पर पहुंचा, जहां आदिवासी एकता मंच के प्रतिनिधियों ने अपनी विभिन्न मांगे प्रशासन के समक्ष रखी.
मोर्चे की शुरुआत इर्विन चौक स्थित विश्वरत्न डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर चौक से निकलकर गर्ल्स हाईस्कूल चौक, विद्याभारती चौक, कलेक्टर चौक, होते हुए आरटीओ कार्यालय के सामने से विभागीय आयुक्त कार्यालय पर पहुंची. इस समय आदिवासी समाज के अनेक महिला पुरुष पारंपरिक पोषाक पहनकर आदिवासी धुन पर नृत्य करते हुए मोर्चे में शामिल हुए. विभागीय आयुक्तालय पहुंचने के बाद प्रतिनिधी मंडल ने मौजा हिवरा देवी, जांबापाटी, परसोडा, नागरवाडी, विश्रोली, शिरजगांव कसबा, शिरजगांव बंड, करजगांव, चांदुर बाजार व अचलपुर तहसील स्थित लेंडीबन जंगल,चिंचकुंभ, धोरतखेडा, कालवीट व मेलघाट तथा धारणी तहसील में ई-क्लास खेत जमीन पर अनेक वर्षो से रहते हुे आदिवासी बंधु उदरनिर्वाह कर रहे है. उन्हें ई-क्लास जमीन का 7/12 देने, आदिवासियों पर पुलिस व प्रशासन की ओर से किए जा रहे अन्याय को रोकने, चिखलदरा, धारणी, अचलपुर व चांदुर बाजार इन चार तहसिलों में ई-क्लास जमीन पर रहने वाले आदिवासी व मागासवर्गीय लोगों को अनेक वर्षो से कोई सरकारी लाभ नही मिल पा रहा है. उन्हें सरकारी लाभ देने सहित अनेक मांगो को प्रशासन के सामने रखा. आदिवासी विकास मंच विदर्भ प्रदेश अध्यक्ष पंजाब मडावी, सचिव रामराव अखंडे के नेतृत्व में सौंपे गये निवेदन व मोर्चे में श्याम बाबा, जयबाल, विजय सावरकर, विलास गणेश सदाशिव, बिसराम, भानु, शेषराव भुसारी, शामराव, सिध्दार्थ तुकाराम, चंपालाल, बबन पानसे, श्रावण भलावी, रिचाय भोंगेलाल, बालकराम सावलक, भोलेनाथ सनवारे, कृष्णा कायम, शंकर शिकारी, श्रीकृष्ण बेलसरे सहित मेलघाट व चिखलदरा श्रेत्र के अनेक आदिवासी महिला पुरुष शामिल हुए.

Back to top button