अमरावती /दि.10- भाकपा ने आज देशव्यापी प्रदर्शन के तहत यहां जिलाधिकारी कार्यालय के सामने मणिपुर हिंसा और उद्योगपति गौतम अदानी के मुद्दें पर प्रदर्शन किया. भाकपा ने दोनों मुद्दों को एक कर दिया. उसके राष्ट्रीय काउंसिल सदस्य तुकाराम भस्मे के नेतृत्व में यहां नारेबाजी करते हुए मोदी सरकार से मांग की कि, वह मणिपुर में शुरु हिंसा को किसी भी हाल में रोके. उसी प्रकार जेपीसी स्थापित कर उद्योगपति गौतम अदानी की जांच करें. अदानी को अमेरिका में लगे आरोपों के आधार पर गिरफ्तार करने की मांग भी भाकपा ने की.
प्रदर्शन में कौन्सिल सदस्य तुकाराम भस्मे, पार्टी के जिला सचिव सुनील मेटकर, अशोक सोनारकर, प्रा. ओमप्रकाश कुटेमाटे, जे. एम. कोठारी, नीलकंठ ढोके, चंद्रकांत वडस्कर, चंद्रकांत बानुबाकोडे, सुनील घटाले, विनोद जोशी, प्रा. विजय रोडगे, संजय मंडवधरे, उमेश बनसोड, संतोष सुरजुसे, सतीश चौधरी, विश्वास कांबले, पंकज आवारे, प्रकाश सोनोने, राहुल मंगले, नितिन गादे, धनंजय मस्के, बापुराव बालापुरे, कैलाश ठाकरे, राजाभाऊ बाभूलकर, विनोद तरेकर, शरद मंगले, दिगांबर नगेकर, नारायणराव भगवे, भिमरावजी बेराड, किसनराव चौधरी, सुरेश शंभरकर, विनोद तेर्हेकर, प्रफुल देशमुख, इस्माईल शहा, हरिदास राजगिरे, अविनाश कनसे, मनोहर वाढोणकर, ज्ञानेश्वर मेश्राम, नंदकिशोर नेतनराव, उद्धवराव कनसे आदि सहभागी हुए.