मनपा में दूसरे दिन भी जारी रहा काम बंद आंदोलन
आयुक्त पर हुए हमले को लेकर देखी गई जबर्दस्त रोष व संताप की लहर
* संभागीय आयुक्त, जिलाधीश व पुलिस आयुक्त को सौंपे गये ज्ञापन
अमरावती/दि.10– मनपा आयुक्त डॉ. प्रवीण आष्टीकर पर गत रोज राजापेठ रेलवे ओवरब्रिज में स्याही फेंककर हमला किये जाने की घटना के निषेध में आज लगातार दूसरे दिन भी अमरावती मनपा के अधिकारियोें व कर्मचारियोें द्वारा काम बंद आंदोलन किया गया. जिसके तहत मनपा अधिकारियों व कर्मचारियों ने गुरूवार की सुबह सबसे पहले मनपा के मुख्य प्रवेश द्वार के सामने उपस्थित रहकर गत रोज घटित हुई घटना के निषेध में अपने गुस्से का इजहार किया. वहीं इसके बाद संभागीय आयुक्त, जिलाधीश व पुलिस आयुक्त कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपे गये. जिसमें इस मामले की जांच करने और घटना के लिए जिम्मेदार लोगों पर कडी से कडी कार्रवाई करने की मांग की गई.
आज सुबह मनपा के सभी अधिकारी व कर्मचारी अपने कार्यालयीन कामकाज के समय तक मनपा मुख्यालय में उपस्थित हुए. किंतु काम शुरू करने की बजाय सभी अधिकारियों व कर्मचारियों का जमघट मुख्य प्रवेश द्वार के सामने लगा रहा. यहां पर मनपा के नेता प्रतिपक्ष बबलु शेखावत तथा पूर्व महापौर व पार्षद विलास इंगोले ने मनपा अधिकारियों व कर्मचारियों की भुमिका का समर्थन किया. वहीं जिस समय मनपा अधिकारियों व कर्मचारियों का प्रतिनिधि मंडल जिलाधीश पवनीत कौर को ज्ञापन सौंपने हेतु पहुंचा, तो वहां पर महापौर चेतन गावंडे तथा मनपा के सभागृह नेता तुषार भारतीय ने उपस्थित रहकर उन्हें अपना समर्थन दिया. यानी एक तरह से मनपा अधिकारियों व कर्मचारियों कोे इस मामले में मनपा के सत्ता पक्ष व विपक्ष का समर्थन प्राप्त हो गया है. इसके साथ ही इस प्रतिनिधि मंडल में पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह से भी मुलाकात करते हुए मामले की सघन जांच करने और आरोपियों को कडी सजा दिलाने की मांग की.