अमरावती/दि.4- हरियाणा में आशा वर्कर यूनियन के नेताओं और पदाधिकारियों को वहां की खट्टर सरकार परेशान कर रही है, गिरफ्तार कर रही है. बगैर किसी कारण के हिरासत में रखा जा रहा है. इसके विरोध में आज आशा वकर्र्र व गट प्रवर्तक संगठन सीटू ने जिलाधीश कार्यालय पर प्रदर्शन किया और वहां के मुख्यमंत्री के नाम निवेदन सौंपा. प्रदर्शन में अध्यक्ष सुभाष पांडे, जिला सचिव वंदना बुरांडे, रमेश सोनुले, सुनील देशमुख, राजेंद्र भांबुरे, किरण रंगारी, बाली इंगले, फरीन खान, वैशाली नेवारे, नलू बोरकर, ज्योति नालट, सुनीता तरेकर, माधुरी पाटिल खडे आदि अनेक शामिल हुए.
सीटू ने कहा कि हम श्रमिकों के संवैधानिक अधिकारों के खिलाफ हरियाणा भाजपा सरकार की मनमानी की निंदा करते हैं. मांग करते है कि सरकार को दमनकारी कदमों को रोककर यूनियन नेतृत्व से बात करनी चाहिए. द्बिपक्षीय बातचीत के माध्यम से मुद्दों का समाधान करना चाहिए.