अमरावती

ट्रॉफिक पुलिस द्वारा की जा रही कार्रवाई बंद की जाए

महाराष्ट्र यातायात सेना की मांग

अमरावती प्रतिनिधि/दि.२२ – महाराष्ट्र यातायात सेना द्वारा चौक-चौराहों पर ट्रॉफिक पुलिस द्वारा की जा रही कार्रवाई बंद की जाए, ऐसी मांग पुलिस आयुक्त से की गई. जिसमें महाराष्ट्र यातायात सेना द्वारा जिला सचिव नरेश नागमोते के नेतृत्व में इस आशय का निवेदन पुलिस आयुक्त को सौंपा गया. निवेदन में कहा गया है कि पिछले मार्च महीने से कोरोना महामारी के चलते ग्रामवासी परेशान हो गए है. अनेक ग्रामवासियों को लॉकडाउन के चलते अपना रोजगार भी गंवाना पडा था. कंपनियां, कारखाने, होटल सभी बंद थे. एमआयडीसी में भी काम नहीं था सब कुछ ठप था.
अब धीरे-धीरे स्थिति सामान्य होती जा रही है. गांव के लोग शहर की ओर व्यवसाय व रोजगार के लिए आ रहे है. ऐसे में उन्हें ट्रॉफिक पुलिस द्वारा भर चौराहे पर रोक दिया जाता है और मास्क के नाम से उन्हें मानसिक परेशान किया जा रहा है. मास्क न लगाने पर २०० से ४०० रुपए जुर्माना लिया जा रहा है. तत्काल ट्रॉफिक पुलिस द्वारा की जा रही कार्रवाई बंद की जाए ऐसी मांग निवेदन द्वारा की गई. इस समय यातायात सेना के अजय यादव, धीरज बंजारी, दादाराव जावरकर, महादेव खरड, रामकृष्ण सनके, गोपाल महाराज, राजु राजगुरे, संतोष सोनटक्के उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button