चांदूर रेल्वे/प्रतिनिधि दि.२० – महावितरण की ओर से बकाया बिजली धारकों के बिजली कनेक्शन काटने की मुहिम चलायी जा रही है. यह मुहिम रोकने की मांग को लेकर चांदूर रेल्वे के विदर्भ राज्य आंदोलन समिती की ओर से उपकार्यकारी अभियंता को निवेदन दिया गया.
निवेदन में बताया गया कि, हाल-फिलहाल में चांदूर रेल्वे, धामणगांव रेल्वे, नांदगांव खंडेश्वर तहसील में बिजली वितरण की ओर से बिजली आपूर्ति खंडित करने का अभियान चलाया जा रहा है. राज्य में लॉकडाउन के दौर में उद्योग, व्यापार, व्यवसाय, खेतीपरक व्यवसाय बंद पडे थे. अनेकों की नौकरियां भी गयी थी. कोरोना काल में बिजली बिल 100 यूनिट तक माफ करने की घोषणा की गई थी. इसके अलावा शिवसेना ने अपने घोषणापत्र में 300 यूनिट तक 30 फीसदी बिजली बिल माफ करने की घोषणा की थी. यह घोषणा भी पूरी नहीं की गई है. महावितरण की ओर से अब बिजली आपूर्ति खंडित करने की प्रक्रिया चल रही है. यह प्रक्रिया रद्द करने की मांग विदर्भ राज्य आंदोलन समिती की ओर से की गई है. निवेदन सौंपते समय चांदूर रेल्वे तहसील अध्यक्ष अशोक हांडे, डॉ. सुरेंद्र खेरडे, संदीप देशमुख, नंदकिशोर देशमुख, साई जाधव, बाबाराव जाधव, दीपक शंभरकर, मनोहर बेठे मौजूद थे.