अमरावतीमहाराष्ट्र

बिजली की आंख-मिचौली करे बंद

लाईन गई तो याद रखे.. आशिष ठाकरे

* शिवसेना ने महावितरण को चेताया
अमरावती/दि.8– नया कॉटन मार्केट सेंटर, शेगाव सेंटर, नवसारी सेंटर व शहर के अन्य शिकायत केंद्र अंतर्गत आने वाले परिसरों में बिजली की आंख-मिचौली तुरंत बंद करने की मांग को लेकर आज शिंदे गुट की शिवसेना शहर प्रमुख आशिष ठाकरे के नेतृत्व में शहर अभियंता कार्यालय डफरीन में डी.वाई.ई.वानखडे को निवेदन सौंपा.
निवेदन में कहा गया कि विदर्भ महाविद्यालय परिसर के सरस्वती नगर, भीवापुरकर नगर, मणिपूर लेआउट, प्रवीण नगर, संतोषी नगर, विलास नगर, नवसारी व अन्य परिसरों में बार-बार बिजली जाती है. जिसके कारण समय समय पर उसके लिए शिकायत निवारण केंद्र प्रमुख को व वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत किए जाने पर भी व समय समय पर फोन पर इस विषय को लेकर शिकायत करने पर भी किसी तरह का सुधार नहीें दिखाई दे रहा है. जिसके कारण गुस्साए शिवसैनिकों ने सीधा कार्यालय पहुंचकर लोडशेडिंग की शुरूआत तो नहीं हो गई..? ऐसा सवाल पुछा. बार-बार विद्युत आपूर्ती खंडित होने के चलते नागरिकों व्दारा फोन पर इसकी पुछताछ कर रहे है. ऐसा आशिष ठाकरे ने बताया. अगर हवा और बारिश आने पर परिसर की लाईन बंद हो जाती है. इसके पीछे का कारण क्या है? अधिकारी फोन नही उठाते है. आधी रात को नागरिक कहा जाए? और किसके पास अपनी शिकायत सुनाए? बडे अधिकारी फोन डायव्हर्ट कर एसी में सोते है. और नागरिक मच्छरों को अपना रक्त देते है. हम महानगर में रहते है या ग्रांम पंचायत में ऐसी परिस्थिती अब नागरिको के सामने आ रही है. बिजली बील समय पर भरने के बावजूद भी उस तरह की सुविधा नहीं मिल रही है. ऐसा नागरिकों ने आरोप लगाया. बिजली बील न भरने पर विभाग के कर्मचारी बिजली आपूर्ती काटने में फूर्ती दिखाते है. मगर किसी क्षेत्र की बिजली चली गयी तो यही कर्मचारी गायब रहते है. ऐसा आरोप भी इस समय लगाया गया. वही अगर बिजली आपूर्ती होने में घने वृक्ष बाधा बनते है तो उनकी छटाई करें, मगर बिजली दें. ऐसी मांग इस समय की गयी. मांग पूर्ण न किए जाने पर शिवसेना व्दारा अपनी स्टाईल में आंदोलन करने की चेतावनी भी इस समय शहर अभियंता को दी गयी. शिवसेना शहर प्रमुख आशिष ठाकरे, रवी बरवट, आनंद डहाके, प्रवीण सदार, कुणाल अग्रवाल, किशोर मालोकार, सुनील मोहोड, उमेश भारती, गोविंदा जिजनकर, अतुल परतेकी, रवी नेवारे, संकेत गडवाल, रुपेश पांडे, गणेश देशमुख, वेदांत काडोदे, मयूर अग्रवाल, हर्षु वानखडे ईत्यादि परिसर के असंख्य नागरिक उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button