जिला सामान्य अस्पताल में हो रही लुटमार को रोके
भीम ब्रिगेड ने सौंपा सीएस सौंदर्ले को ज्ञापन कहा- यहां मरीजों के साथ आने वाली महिलाएं भी सुरक्षित नहीं
अमरावती/दि.6– जिला सामान्य अस्पताल के कुछ कर्मचारी अन्य सरकारी कार्यालयों के कर्मचारियों को नकली प्रमाण पत्र व सिग्नेचर देने के लिए पैसे वसूल करते है. वही इस अस्पताल में आने वाले मरीजों के साथ आयी हुई महिलाओं के साथ भी छेडखानी की जाती है. जिसके लिए नकली प्रमाण पत्र देने वाले कर्मचारियों पर कार्रवाई करने सहित महिलाओं की सुरक्षा की व्यवस्था करने की मांग भीम ब्रिगेड की ओर से जिला शल्य चिकित्सक डॉ. दिलीप सौंदर्ले को दी गई.
आज सौंपे गए निवेदन में कहा गया कि जिला सामान्य अस्पताल के कुछ कर्मचारी, चपरासी व सुरक्षा गार्ड यह अन्य सरकारी विभाग के कर्मचारियों को छुट्टी लेने के लिए दिए जाने वाले बेडरेस्ट के प्रमाण पत्र देने के लिए पैसे वसूल कर उन्हें नकली प्रमाण पत्र देते है. इसी तरह यहां पर मरीजों के साथ आने वाली महिलाएं भी सुरक्षित नहीं दिखाई देती है. जिसका नजारा पिछले दिनों एक अल्पवयीन लडकी से छेडखानी के रुप में देखा गया है. नकली प्रमाण पत्र देने वाले कर्मचारियों पर कार्रवाई करने और महिलाओं की सुरक्षा के लिए व्यवस्था करने की मांग भीम ब्रिगेड के राजेश वानखडे के नेतृत्व में की गई. इस समय वानखडे के साथ विक्रम तसरे, अमित कुलकर्णी, अंकुश आठवले, उमेश कांबले, अविनाश जाधव, प्रविण मोहोड, साहिल आडले, ज्ञानेश्वर रंगारी, गौतम सवई, मनोज चक्रे, अजय खडसे, सूरज खिलाल, सतीश दुर्योधन, बाबाराव धुर्वे, केवल हिवराले, रोशन गवई, विजय खंडारे, विजय मोहोडे, प्रफुल्ल तंतरपाले, धीरज निरगुडे, शुभम राऊत, सोहेल खान, गौतम गवली आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे.