अमरावतीमुख्य समाचार

सबसे पहले राजनेताओं के भोंगे बंद करो!

राज्यमंत्री बच्चु कडू का लाउडस्पीकर की राजनीति पर तंज

अमरावती/दि.19– यदि किसी एक धर्म के धार्मिक स्थलों पर लगनेवाले लाउडस्पीकर को बंद करवाया जाता है, तो सभी तरह के लाउडस्पीकर बंद किये जाने चाहिए. जिसके तहत विशाल जनसभाएं लेनेवाले नेताओं के लाउडस्पीकर सबसे पहले बंद करवाये जाये. इस आशय की आक्रामक भूमिका राज्यमंत्री बच्चु कडू द्वारा अपनायी गई है. लाउडस्पीकर को लेकर शुरू हुई राजनीति के पश्चात अचलपुर व परतवाडा शहर में तनावपूर्ण स्थिति बनी. जहां पर इस समय संचारबंदी लागू है. जिसे देखते हुए राज्यमंत्री बच्चु कडू ने धार्मिक तनाव पैदा करने का प्रयास कर रहे लोगों की जमकर आलोचना की है.
उल्लेखनीय है कि, मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे ने मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाये जाने को लेकर आक्रामक भूमिका अपनायी. जिसके बाद पूरे राज्य में लाउडस्पीकरों को लेकर राजनीति जमकर तपने लगी और जगह-जगह पर हालात तनावपूर्ण होने लगे. वहीं अब राज्यमंत्री बच्चे कडू ने इसे लेकर अपना पक्ष रखते हुए कहा कि, विगत दो वर्षों के दौरान कारोना व लॉकडाउन के चलते सभी मंदिर, मस्जिद व बौध्द विहार में लाउडस्पीकर बंद थे और उस समय केवल एम्बुलन्स वाहनों का ही ‘भोंगा’ सुनाई देता था. इस समय देश किन परिस्थितियों से होकर गुजर रहा है, यह सभी को पता है. ऐसे में बेहद जरूरी मुद्दों को परे रखते हुए जातिय तनाव पैदा करनेवाली बातों को बेवजह हवा दी जा रही है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि, अगर ‘भोंगे’ ही बंद करवाने है, तो सभी तरह के ‘भोंगे’ बंद करवाये जाने चाहिए. जिसके तहत सबसे पहले चुनाव के समय राजनेताओं के ‘भोंगे’ बंद करते हुए ‘भोंगा’ नामक शब्द को ही हमेशा के लिए बंद किया जाना चाहिए.

Back to top button