अमरावती

 शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों के एनपीएस खाता खोलने की प्रक्रिया रोके

मुख्य कार्यकारी अधिकारी, विभागीय आयुक्त को दिया गया निवेदन

अमरावती प्रतिनिधि/ दि.२६ – राज्य सरकार की ओर से सभी शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों (Teacher and non-teaching staff) की राष्ट्रीय निवृत्ति वेतन योजना (National retirement salary scheme) का खाता खोलने की प्रक्रिया चलाई जा रही है. यह प्रक्रिया तत्काल रोकी जाए व अन्य समस्याओं का निराकरण करने की मांग को लेकर आज महाराष्ट्र राज्य जुनी पेंशन हक्क संगठन की ओर से विभागीय आयुक्त, मुख्य कार्यकारी अधिकारी को निवेदन दिया गया. निवेदन में बताया गया कि सरकार की ओर से एनपीएस खाता खोलने की प्रक्रिया को रोक दिया जाए, इसी तरह ३१ अगस्त तक सभी कर्मचारियों को डीसीपीएस योजना के हिसाब से आर-३ की रसीदे तत्काल दी जाए, एनपीएस योजना केंद्र सरकार की तर्ज पर है तो उस योजना के सभी लाभ राज्य के एनपीएस धारक कर्मचारी व अधिकारियों को रहेगा या नहीं, इसका स्पष्टीकरण दिया जाए, निवृत्त कर्मचारियों को ६० फीसदी रकम देकर शेष बची ४० फीसदी अंशदायी पेंशन दी जाए सहित अन्य मांगे की गई. निवेदन सौंपते समय संगठन के उपाध्यक्ष नामदेव मेटांगे, विभागीय सचिव कासीम जमादार, प्रज्वल घोम, रितेश जगताप, अक्षय साबले, आरिफ रहमान, अमित काकपुरे, रमेश वैद्य, दिनेश नगरकर, गौरव काले, राकेश काले आदि मौजूद थे.

Back to top button