अमरावती

अनुदानीत सैनिक स्कूल के छात्रों व पालकों की हो रही लूट को रोके

जिलाधिकारी को दिया गया निवेदन

अमरावती/प्रतिनिधि दि.२५ – जिले की एकमात्र शतप्रतिशत सरकारी अनुदानीत सैनिक स्कूल के छात्र व पालकों की हो रही आर्थिक लूट को रोकने के अलावा स्कूल/ संस्थाओं की उच्च स्तरीय जांच करने की मांग को लेकर संस्कार जोशी ने जिलाधिकारी को निवेदन दिया है.
निवेदन में बताया गया है कि जुलाई 1996 से जिले में एकमात्र शतप्रतिशत सरकारी अनुदानित सैनिकी स्कूल के रुप में दीपशिखा गुरुकुल सैनिक स्कूल चलाई जा रही है. इस स्कूल में संपूर्ण जिले व राज्य के अन्य जिलों के छात्र भी कक्षा पांचवीं से बारहवीं तक की पढाई करते है. लेकिन बीते 4 से 5 वर्षों से यहां के सैनिक स्कूल में छात्रों व अभिभावकों की आर्थिक लूट की जा रही है. बीते पांच वर्षों में संस्था संचालक व स्कूल प्रबंधक के अधिकारियों ने बेखौफ होकर छात्रों की आर्थिक लूट करना शुरु किया है. लिहाजा इस मामले की गंभीरता से जांच कर छात्रों व पालकों की होने वाली आर्थिक लूट को रोका जाये.

Related Articles

Back to top button