नवाब मलिक के वक्तव्य पर रोक लगाए, अन्यथा भुगतने होंगे परिणाम
भाजपा किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष एड. नरेंद्र राउत का सरकार को इशारा
अमरावती/दि.19 – त्रिपुरा राज्य में जो घटना घटी ही नहीं उसके निषेधार्थ शहर में मुस्लिम समुदाय व्दारा मोर्चा निकाला गया था. मोर्चे के दौरान हिंदु समुदाय के लोगों की संपत्ति को नुकसान हुआ उसका प्रतिउत्तर देने हेतु भाजपा व्दारा शांति से मोर्चा निकाला गया था. किंतु पुलिस प्रशासन व्दारा दबाव तंत्र का इस्तेमाल कर भाजपा नेताओं को गिरफ्तार कर लिया गया था. जिसमें पूर्व पालकमंत्री अनिल बोंडे, पूर्व पालकमंत्री जगदीश गुप्ता, जिलाध्यक्ष निवेदिता चौधरी, भाजपा शहर किरण पातुरकर, मनपा सभागृह नेता तुषार भारतीय, महापौर चेतन गावंडे जैसे अनेक नेताओं का समावेश था.
राज्य के सामाजिक न्याय मंत्री नवाब मलिक व्दारा पिछले तीन-चार दिनों से भाजपा पर आरोप लगाया जा रहा है कि शहर में हिंसाचार की घटनाओं को भाजपा व्दारा अंजाम दिया गया. नवाब मलिक व्दारा किए जा रहे वक्तव्य पर रोक लगाई जाए अन्यथा दुष्परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहे. ऐसी चेतावनी भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष प्रा. एड. नरेंद्र राउत ने प्रेस विज्ञप्ती व्दारा दी है.