अमरावती

डॉ. आकिब का तबादला रोके

नागरिकों ने की मनपा आयुक्त से मांग

अमरावती/दि.21– हैदरपुरा स्वास्थ केंद्र के डॉ. आकिब अहमद का तबादला किसी अन्य स्थान पर करने के कारण गायनोकोलाजिस्ट डॉक्टर की कमी स्वास्थ केंद्र पर महसुल की जा रही है. जिसके कारण गर्भवती महिलाओं को अपने रुटीन चेकअप कराने में परेशानी हो रही है. इस समस्या को दुर करने के लिए स्वास्थ केंद्र के डॉ. आकीब अहेमद का तबादला रोकने व हैदरपुरा स्वास्थ केंद्र में गायनोकोलॉजिस्ट डॉक्टर की नियुक्ती करने के लिए क्षेत्र के समाज सेवकों सहित नागरिको ने मनपा आयुक्त से मांग की है.
गुरुवार को मनपा आयुक्त को सौंपे गए निवेदन में कहा गया कि हैदरपुरा व इस स्वास्थ केंद्र से जुडे अन्य क्षेत्रों के सभी नागरिक चाहते हैं कि डॉ. आकिब अहमद जो कि हैदरपुरा स्वास्थ केंद्र विगत 2 वर्षो से स्वास्थ केंद्र में काफी अच्छा कार्य कर रहे थे. उनकी वजह से पूरे हैदरपुरा स्वास्थ केंद्र मे काफी फायदा मिला है. मरिजों को कई सारी आयुष्मान भारत, अभय आयुष्मान योजनाओं और सभी तरह के टीकाकरण, पोलियो के शिविर आयोजित किए जाते रहे. डेंगू कैंसर टीवी अन्य कई सारी बीमारियों का जन जागृति अभियान डॉ. आकीब के नेतृत्व में चलाया गया. जिसका फायदा नागरिकों को मिलता रहा है. आशा वर्कर भी घर-घर जाकर अभियान चलाते थे. डॉ. आकिब के नेतृत्व में स्वास्थ केंद्र से चलाए जाने वाले स्वास्थ हित के कार्यक्रमों व आयोजनों को अच्छा प्रतिसाद मिला है. जब से नागरिकों के बीच डॉ. आकीब के स्थानातरण की खबरे चली है. तब से नागरिकों में नाराजगी देखी जा रही है. इस लिए हैदरपुरा स्वास्थ केंद्र पर डॉ. आकीब अहमद को उनके पद पर तुरंत वापस बहाली करने की मांग के साथ हैदरपुरा स्वास्थ केंद्र में महिलाएं बहुत ज्यादा पैमाने पर जाती है. लेकिन गायनोकोलॉजिस्ट डॉक्टर ना होने की वजह से मायूस लौटती है. मरिजों को काफी दूर जाकर ओपीडी के लिए आना पडता है. मनपा स्वास्थ केंद्र होने के बावजूद सुविधा उपलब्ध नही होने से मरिजों व उनके परिजनों को परेशानी उठानी पडती है. निवेदन में मांग की गयी है कि हैदरपुरा स्वास्थ केंद्र पर जल्द से जल्द गायनोकोलॉजिस्ट डॉक्टर की सुविधा उपलब्ध करायी जाए. ताकि यहां पर आने वाले मरिजों को इसका लाभ मिल सके. निवेदन देते समय मौजूद समाज सेवक सैय्यद नसीम, मो.इमरान, फाजिल खान, सय्यद आदिल, इमरान कुरैशी, रेहान भाई, बाबू भाई, समीर हुसैन, जहीर भाई, तौसीफ भाई अन्य नागरिक मौजूद थे.

Related Articles

Back to top button