अमरावती

डॉ.आकिब अहमद के तबादले को रोके

तबादले को लेकर परिसर की जनता में देखा जा रहा आक्रोश

अमरावती/दि.16– हाल ही में मनपा व्दारा हैदरपुरा स्थित शहरी आरोग्य केंद्र के वैधकिय अधिकारी डॉ. आकिब अहमद का किसी अन्य इलाके में तबादला किया गया है. जिसके कारण क्षेत्र की जनता में आक्रोश देखा जा रहा है. इस आक्रोश के मद्देनजर जनता अधिकार संगठन के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. फिरोज खान ने परिसर की जनता के स्वास्थ्य को लेकर चिंता व्यक्त करते हुए निवेदन सौंप कर मनपा से तबादला रुकवाने की मांग संगठन की ओर से की गयी है.
निवेदन देते हुए कहा कि डॉ. आकिब अहमद जब से शहरी आरोग्य केंद्र हैदरपुरा के वैद्यकीय अधिकारी बनकर यहां आए हैं. तब से उनका यही लक्ष्य रहा के यहां के गर्भवती महिलाएं नवजात शिशु और सभी मरीजो को भरपूर सेवा मिले. इसी के साथ-साथ उनका यह भी उद्देश्य रहा कि जितनी भी सरकारी योजनाएं लाभार्थियों के लिए सरकार की ओर से आती है. वह सभी योजनाएं लाभार्थियों को आसानी से मिल सके. गर्भवती महिलाओं का चेक-अप, नवजात शिशु का टीकाकरण सही समय पर होना चाहिए डेंगू मलेरिया के लिए नागरिकों में हमेशा जनजागृत अभियान चलाते रहते हैं , यही डॉ. आकीब का लक्ष्य होता है. वे अपना कार्य बड़े ही निष्ठा ईमानदारी से कर रहे हैं तथा दवाखाने के सभी कामकाज को वह अपना कर्तव्य समझकर निभा रहे हैं. डॉ.आकीब के नेतृत्व में दवाखाने के सभी कार्य बहुत अच्छी तरह से चल रहे हैं. महानगरपालिका आयुक्त से डॉ. आकिब अहमद का तबादला तत्काल रद्द करने की मांग इस समय की गयी.

Related Articles

Back to top button