अमरावतीमहाराष्ट्र

पेढी नदी के पुल का काम तुरंत रोकें

प्रहार पार्टी पहुंची लोनिवि

* बारिश में डूब जाएंगे कई घर, बस्ती
अमरावती /दि.16– प्रहार जनशक्ति पार्टी ने वलगांव पेढी नदी के पुल का निर्माण कार्य तुरंत रोकने की मांग लोक निर्माण विभाग से की. प्रहार के जिला प्रमुख छोटू महाराज वसू के नेतृत्व में लोनिवि के कार्यकारी अभियंता को आज निवेदन दिया गया. निवेदन में कहा गया कि, पुल पर निर्माण करने से पेढी नदी का पानी बारिश के दिनों में गांव की कई बस्तियों के लिए खतरा बन सकता है. घरों में पानी घुस सकता है. ऐसे में तत्काल दखल लेकर यह निर्माण कार्य रोका जाये, छोटू महाराज वसू ने निवेदन की कापी कलेक्टर और जिला परिषद सीईओ को भी दी है. इस समय उनके साथ प्रहार के अनेक पदाधिकारी, कार्यकर्ता मौजूद थे. जिनमें बंटी रामटेके, प्रशांत शिरभाते, अभिजीत देशुमख, नितिन शिरभाते, धीरज पिंजरकर, कुलदीप बोबडे, केवले आदि शामिल रहे.

Back to top button